बॉलीवुड की तरह ही भोजपुरी गानों (Bhojpuri Songs) की इंटरनेट पर लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है। यूट्यूब जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर भोजपुरी गानों की मौजूदगी से एंटरटेनमेंट में और विस्तार हुआ है। यही कारण है कि पवन सिंह(PAwan Singh), खेसारी लाल यादव (Khesari Lal), काजल राघवानी(Kajal Raghwani) और अक्षरा सिंह(Akshara Singh) जैसे भोजपुरी स्टार अपने गानों के वीडियोज लगातार रिलीज कर रहे हैं जो देखते-देखते कुछ ही समय में हिट हो जा रहे हैं।

इस बीच सोशल मीडिया पर काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव का एक भोजपुरी गाना यू-ट्यूब पर काफी लोकप्रिय हो रहा है। वहीं गाने में खेसारी लाल और काजल राघवानी की केमिस्ट्री भोजपुरी श्रोताओं के बीच हमेशा की तरह हिट हो रही है। जिस भोजपुरी गाने की यहां हम बात कर रहे हैं उसके बोल हैं- ‘दिल बदतमीज हो गईल।’ वायरल हो रहा यह भोजपुरी गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की फिल्म ‘संघर्ष’ का है जो 100 मिलियन क्लब में शामिल हो चुका है।

बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी लाल यादव के डांस वीडियो को यू-ट्यूब चैनल वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ने शेयर किया है। गाने को अब तक 16,653,41 बार देखा जा चुका है। वहीं 43 हजार से भी ज्यादा लोगों ने वीडियो को लाइक किया है जबकि कमेंट्स की संख्या भी 6 हजार के उपर है। काजल और खेसारी के बीच की केमेस्ट्री को लेकर लोगों ने कमेंट बॉक्स में जमकर तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा- ‘खेसारी भईया आपका गाना देखकर आज का दिन बन गया।’ वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- ‘काजल और खेसारी भईया की जोड़ी शानदार है। जय हो दबंग स्टार।’

गौरतलब है कि काजल और खेसारी की फिल्म ‘संघर्ष’ के और भी कई गाने काफी हिट रहे हैं। फिल्म के सभी गानों में ‘जबले जागल बानी’ काफी हिट रहा। इस गाने को अब तक 112 मिलियन से भी अधिक बार देखा जा चुका है। खेसारी लाल की फिल्म ‘संघर्ष’ साल 2018 में रिलीज हुई थी।