Khesari Lal Yadav Navratri Geet: खेसारी लाल यादव भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार हैं। उनका अभिनय हो या सिंगिंग लोग दोनों के ही दीवाने हैं। गायक सिर्फ फिल्मी गानों के लिए ही नहीं, बल्कि भगवान के बेहतरीन भजन गाने के लिए भी जाने जाते हैं। हर साल नवरात्रि के मौके पर वह कई नए भक्ति गीत अपने फैंस के लिए लेकर आते हैं, जो आते ही यूट्यूब पर धूम मचा देते हैं। इसके अलावा उनके पुराने सॉन्ग भी फेस्टिवल आते ही ट्रेंड करने लग जाते हैं। अब नवरात्रि आने में बस कुछ ही दिन बाकी है।
ऐसे में अब उनका एक पुराना भोजपुरी गीत ‘चुनरिया लेले अईहा’ (Chunariya Lele Aaiha) फिर से वायरल हो रहा है। इस गाने को साल 2018 में Khesari Music World नाम के एक यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है और इस गीत की लोकप्रियता का अंदाजा तो इसी बात से लगाया जा सकता है कि अभी तक इसे 291 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। ऐसे में इस नवरात्रि में खेसारी लाल के इस गाने को तो अपनी प्लेलिस्ट में शामिल करना बनता है।
देवी मां की भक्ति में डूबे खेसारी लाल
सुपर-डुपर हिट भोजपुरी भजन ‘चुनरिया लेले अईहा’ में खेसारी लाल यादव देवी मां की चुनरी ओढ़कर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने का संगीत और धुन भक्ति रस से सराबोर है, जिसे सुनते ही श्रोता देवी मां की भक्ति में डूब जाने वाले हैं। बता दें कि इसे खेसारी ने अपनी आवाज दी है और लिरिक्स टुनटुन यादव ने लिखे हैं। वहीं, इसका म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है।
पिछले लगभग 6-7 सालों में लोगों ने इस गाने को बहुत बार सुना है और अब ऐसा लगता है कि नवरात्रि का जश्न इसके बिना अधूरा है। देवी मां के पंडालों से लेकर बहुत से लोगों के घरों तक में यह भजन सुनने को मिलता है। खेसारी लाल यादव वैसे तो अपनी फिल्मों, रोमांटिक गानों और डांस नंबरों के लिए भी मशहूर हैं, लेकिन उनके भक्ति गीतों की लोकप्रियता सबसे अलग है। इसके अलावा अगर आप पवन सिंह का भक्ति गीत ‘‘दुलरी मयरिया’ इस नवरात्रि सुनना चाहते हैं, तो उसके बारे में यहां क्लिक करके पढ़ें।