Bhojpuri Songs Janmashtami: रक्षा बंधन के बाद अब लोग जिस पर्व का सबसे ज्यादा इंतजार कर रहे हैं, वो जन्माष्टमी है। इस साल यह फेस्टिवल 16 अगस्त को देशभर में मनाया जाएगा और ऐसे में अभी से ही हर जगह श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की धूम देखने को मिल रही है। देश के बहुत से मंदिरों को सजाने का काम शुरू हो गया है, लोग कृष्ण भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। इसी बीच लोगों की आस्था को देखते हुए सोशल मीडिया पर भी कृष्ण भजन और जन्माष्टमी से जुड़े गाने ट्रेंड करने लग गए हैं।
हिंदी के अलावा अब लोग भोजपुरी सॉन्ग्स को भी काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री का ही एक फेमस गाना चर्चा में आ गया है, जिसका नाम है ‘कान्हा दीवाना’। लगभग तीन साल पहले रिलीज हुए इस गाने को शिल्पी राज ने अपनी आवाज दी है और अभी तक इसे लाखों लोग देख चुके हैं। बता दें कि इस गाने को Wins Films Bhakti Sagar नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।
श्रीकृष्ण की प्रेम लीलाओं को दर्शाता है गाना
शिल्पी राज (Shilpi Raj Song) का नया गाना ‘कान्हा दिवाना’ श्रीकृष्ण की प्रेम लीलाओं को दर्शाता है। साल 2022 में रिलीज हुए इस भोजपुरी गाने में एक्ट्रेस काजल राय राधा का किरदार निभा रही हैं, जो शिल्पी के गाने की लिप्सिंग करते कहती हैं कि ‘मेरे पीछे पड़ा है बनके कान्हा दिवाना’ वीडियो में एक्ट्रेस लहंगा-साड़ी और दुपट्टा पहने नजर आ रही हैं और इसमें एक कलाकार श्रीकृष्ण का रोल भी निभा रहा है, जो बांसुरी से राधा को रिझाता नजर आता है।
गाने में राधा के बनी एक्ट्रेस गुस्से में दिखाई दे रही है और वह कान्हा से उनकी मां यशोदा को शिकायत करने की बात कहती हैं। शिल्पी राज का यह गाना शानदार है और इसे यूट्यूब पर अभी तक लाखों लोगों ने देख लिया है। बता दें कि ‘कान्हा दिवाना’ गाने को शिल्पी राज ने शुभम मिश्रा के साथ मिलकर तैयार किया है। वहीं, इसके लिरिक्स बेबी दुबे ने लिखे हैं और गाने का म्यूजिक राजन द्विवेदी ने तैयार किया है।