Anjali Raghav Pawan Singh Video: भोजपुरी स्टार पवन सिंह और अंजलि राघव का गाना ‘सइयां सेवा करे’ हाल ही में रिलीज हुआ, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया। इस गाने ने चार दिन में ही मिलियन व्यूज पार कर लिया है। इसी बीच दोनों स्टार्स का एक वीडियो काफी वायरल हुआ, जिसने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा दिया। उस वीडियो में भोजपुरी स्टार अंजलि राघव के कमर पर टच करते हुए नजर आए, जिसके बाद लोगों ने उन्हें काफी ट्रोल किया। अब इस पर एक्ट्रेस का रिएक्शन सामने आया है। चलिए जानते हैं उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

अंजलि राघव ने बताई अपने साइड की कहानी

अंजलि राघव ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए हैं। वीडियो में हरियाणवी एक्ट्रेस ने कहा, “मैं दो दिन से बहुत ज्यादा परेशान हूं, क्योंकि लगातार मेरे पास मैसेज आ रहे हैं कि ये जो लखनऊ वाला हादसा हुआ, इस पर मैंने कुछ बोला क्यों नहीं, एक्शन क्यों नहीं लिया, थप्पड़ क्यों नहीं मारा। वहीं, कुछ लोग मुझे ही गलत समझ रहे हैं। कुछ लिख रहे हैं कि ये तो हंस रही थी, मजे ले रही थी। क्या पब्लिक में कोई मुझे ऐसे टच करके जाएगा, उसमें मुझे खुशी होगी, मुझे मजे आएंगे? सारी बात यह थी कि जब इनका सॉन्ग के लिए मेरे पास कॉल आया, तो मैंने सारी चीज क्लियर कर ली थी।”

यह भी पढ़ें: ‘सइयां सेवा करे’ एक्ट्रेस अंजलि की कमर छूते करते नजर आए पवन सिंह, वीडियो देख भड़के यूजर्स

इसके आगे उन्होंने कहा, “इसमें ऐसा-वैसा कॉस्टयूम तो नहीं है, कोई डबल मीनिंग लाइन तो नहीं है और इसमें ऐसा-वैसा सीन तो नहीं है। फिर जब मैं शूट पर गई तो वहां भी सब नॉर्मल था। इसके बाद जब उन्होंने लखनऊ के इवेंट के लिए बोला तब भी मैंने हां कर दी थी क्योंकि मुझे शूट पर भी दिक्कत नहीं हुई थी। जब मैं लखनऊ में स्टेज पर लोगों से बात कर रह थी, तो पवन सिंह ने मुझे बोला कि इधर कुछ लगा हुआ है।”

इसके आगे अंजलि ने कहा, “उससे थोड़ी देर पहले ही मेरी ड्रेस वो नई थी, साड़ी पर भी नीचे टैग लगा हुआ रह गया था। तब मुझे दिमाग में आया कि शायद ब्लॉउज का भी टैग लटक रहा होगा। मैं हंसकर उस चीज को दबा रही थी कि अगर मेरा टैग लगा भी है, तो वो चीज जिस टाइम में पब्लिक से माइक में बात करूं उसे टाइम ना बोल के साइड में भी बोली जा सकती है। इसलिए मैंने उसे हंसकर टाल दिया।”

अंजलि ने आगे कहा, “उन्होंने लगातार कहा कि कुछ लगा हुआ है। मैंने मना किया कि नहीं लगा। इसके बाद मैंने अंदर जाकर अपनी टीम मेंबर से पूछा कि क्या लगा है, तो उन्होंने कहा की कुछ नहीं लगा था। तब मुझे बहुत ज्यादा बुरा लगा गुस्सा आया और रोना भी आया, लेकिन मुझे यह नहीं समझ आया की मैं अब क्या करूं यहां पर, क्योंकि जहां मैं गई थी लखनऊ में पवन सिंह खुद भी वहीं के रहने वाले हैं। उसी जगह पर इवेंट था, जितना वह क्राउड था वह सारा उनका फैन बेस था।”

उनको भगवान बोल रहे थे और भक्त बोल-बोल के उनके पैरों में गिर रहे थे। वो उनका फैन बेस था, क्राउड था। तब मुझे समझ नहीं आया कि क्या करूं, अगर मैं कुछ भी बोलती तो क्या वह लोग मुझे सपोर्ट करते। मेरे साथ बस तीन-चार लोग गए थे।” अंजलि ने आगे वीडियो में कहा कि जब इवेंट खत्म हुआ तो यह बहुत बड़ा मुद्दा बन गया था। मैं इसे बिल्कुल भी नॉर्मल नहीं समझती, सपोर्ट नहीं करती इसे। किसी लड़की को ऐसे टच करना बहुत गलत है।

यह भी पढ़ें: ‘मुझे आत्मदाह के सिवा कुछ नहीं सूझ रहा’, पवन सिंह की पत्नी का छलका दर्द, बोलीं- लोकसभा चुनाव में अपने साथ लाकर आज…