Hamaar Deshwa Mahan Pawan Singh Bhojpuri Song: अगस्त का महीना त्योहारों से भरा हुआ है। सावन खत्म होने के बाद अब बहुत से फेस्टिवल एक-एक करके आने शुरू हो जाएंगे। कुछ ही दिनों में रक्षाबंधन का त्योहार आने वाला है और इसके बाद जन्माष्टमी आएगा। वहीं, इसी के बीच में 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस भी आने वाला है। वैसे तो यह कोई त्योहार नहीं है, लेकिन इस दिन देश को आजादी मिली, तो ऐसे में यह किसी फेस्टिवल से भी कम नहीं है। अब हर साल की तरह इस साल भी स्वतंत्रता दिवस से जुड़ी फिल्में और देशभक्ति गाने सोशल मीडिया पर अभी से ट्रेंड होने शुरू हो गए हैं।

इसी कड़ी में भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार कहे जाने वाले एक्टर-सिंगर पवन सिंह की फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ का फेमस गाना ‘हमार देशवा महान’ (Hamaar Deshwa Mahan) सोशल मीडिया पर काफी ट्रेंड हो रहा है। इस गाने में उनकी देशभक्ति देखने को मिल रही है। पवन सिंह ने इस गाने में हमारे देश की एकता को बखूबी दिखाया है और उनके इस सॉन्ग को करोड़ों में व्यूज मिल चुके हैं।

Bigg Boss 19 Trailer: ‘बिग बॉस’ में इस बार घर वालों की सरकार, शो के ट्रेलर में सलमान खान ने दिए नए सीजन को लेकर कई हिंट

इस गाने को IVY Yashi Music के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है, जिसे पवन सिंह और मधु शर्मा ने अपनी आवाज दी है और यह सॉन्ग भोजपुरी फिल्म ‘मां तुझे सलाम’ (Maa Tujhe Salaam) का हिस्सा है। बता दें कि इस सॉन्ग को साल 2018 में रिलीज किया गया था, लेकिन हर बार स्वतंत्रता दिवस के मौके पर यह सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने लग जाता है। गाने के लिरिक्स मनोज ने लिखे है और इस फिल्म को डायरेक्ट असलम शेख ने किया।

यहां देखें गाना

बता दें कि ‘मां तुझे सलाम’ फिल्म में पवन सिंह के अलावा मधु शर्मा, अक्षरा सिंह और सुरेंद्र पाल सिंह भी नजर आए। अब स्वतंत्रता दिवस से पहले ही यह भोजपुरी देशभक्ति गाना ‘हमारा देशवा महान’ यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से हिट हो रहा है। इसमें पवन सिंह खेतों में तिरंगा लहराते हुए, देश की एकता को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।

मृणाल ठाकुर ही नहीं, इस शादीशुदा अभिनेत्री संग भी उड़ चुकी धनुष की शादी की अफवाह, एक्ट्रेस ने दिया था ये रिएक्शन