Khesari Lal yadav Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) का गणेश चतुर्थी के शुभ अवसर पर एक बेहतरीन भोजपुरी भजन वायरल हो रहा है। उनका गाना ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। खेसारी लाल का भोजपुरी सॉन्ग सोशल मीडिया और यूट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इसे लाखों व्यूज मिल चुके हैं। खेसारी के इस गाने के साथ आप इस गणेश उत्सव को और भी भक्तिमय और मनोरंजक बना सकते हैं।

भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गाना ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ को वेव म्यूजिक के यूट्यूब पर देखा जा सकता है। यह गाना भक्तिमय भावनाओं और भोजपुरी संस्कृति का शानदार मेल है। खेसारी लाल की दमदार आवाज़, पावर-पैक एनर्जी और आकर्षक प्रस्तुति गाने को बेहद प्रभावशाली बनाती है। वीडियो में भगवान गणेश की छवि और उत्सव का माहौल बनावटी नहीं बल्कि परंपरा और भावनाओं से भरा हुआ है। गाना सुनते ही मन एक भक्तिमय लहर में डूब जाता है और गीत की हर लाइन जुबान पर चढ़ने लगती है।

भोजपुरी भजन ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ के म्यूजिक की बात करें तो इसमें ढोल-नगाड़े और लोकधुनों का बेहतरीन तालमेल है, जिससे यह गाना पूरी तरह गणेशोत्सव की आत्मा को दर्शाता है। यह ट्रैक केवल यूट्यूब पर ही नहीं, बल्कि भक्ति पर्वों और कार्यक्रमों में भी जबरदस्त लोकप्रिय हो गया है। गाने की एनर्जी और डांसिंग बीट्स ने दर्शकों को खूब प्रभावित किया है। आपको बता दें कि खेसारी लाल का भोजपुरी भक्ति गाना काफी पुराना है, जिसे करीब 4 मिलियन्स में व्यूज मिल चुके हैं।

कुल मिलाकर, ‘गणपति बप्पा गजबे राउर पप्पा’ न सिर्फ एक गाना है, बल्कि यह भक्ति और भोजपुरी संस्कृति का अनोखा संगम है। खेसारी लाल यादव ने इस गाने के जरिए एक बार फिर यह साबित कर दिया कि वह केवल एंटरटेनर ही नहीं, बल्कि लोगों की भावनाओं से गहराई से जुड़ने वाले कलाकार भी हैं। गणेश चतुर्थी के इस शुभ अवसर पर यह गाना फैंस के लिए किसी तोहफ़े से कम नहीं है। ‘पधारी हमरा अंगना’- यूट्यूब पर छाया अंकुश राजा का भोजपुरी गणेश भजन, बना भक्तों की पहली पसंद