गणेश चतुर्थी का उत्सव पूरे देश में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है और अब इसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। इस साल यह उत्सव 26-27 अगस्त को मनाया जाने वाला है। गणेश चतुर्थी 2025 का पर्व नजदीक आते ही देशभर में भक्तिमय माहौल बन गया है। इस बीच भोजपुरी सुपरस्टार और सिंगर खेसारी लाल यादव का भोजपुरी गणेश भजन ‘गणपति बप्पा मोरया’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है, जिसे भक्तजन काफी पसंद कर रहे हैं।

इस भोजपुरी गणेश भजन को Angle Music ने अपने यूट्यूब चैनल पर शेयर किया है। हालांकि, यह भजन तीन साल पुराना है, लेकिन एक बार फिर से छा गया है। चलिए आपको बताते हैं खेसारी लाल के इस गाने के बारे में।

यह भी पढ़ें: 1 घंटे 34 मिनट की इस ड्रामा-थ्रिलर फिल्म की कहानी दहला देगी दिल, सस्पेंस में भी नहीं आएगी कोई कमी

खेसारी लाल यादव का नया गणेश भजन

भोजपुरी सिनेमा और म्यूजिक इंडस्ट्री के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक खेसारी लाल यादव लगभग हर त्योहार पर अपने भजनों और गानों को गाने के लिए पहचाने जाते हैं। ऐसे में अब इस बार गणेश चतुर्थी 2025 से पहले उनका रिलीज एक पुराना भजन ‘गणपति बप्पा मोरया’ भक्तों की पहली पसंद बन गया है। इसमें उनकी आवाज और भक्ति भाव ने श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया है।

इस गाने में खेसारी लाल यादव गणपति बप्पा को अपने दुख हरने के बारे में कहते हुए सुनाई दे रहे हैं। बता दें कि इस भजन को रमेश कुमार ने अपनी आवाज दी है और इसके लिरिक्स पवन पांडे ने लिखे हैं। इस गणेश भजन को अभी तक कई लाख लोगों ने देख लिया है। वहीं, कमेंट बॉक्स में भक्त इसे पसंद करते हुए सिंगर की तारीफ कर रहे हैं।

गणेश चतुर्थी 2025 की धूम

हर साल की तरह इस साल भी गणेश चतुर्थी पर मंदिरों और पंडालों में भव्य आयोजन होंगे। भक्तजन गणपति बप्पा की मूर्तियों की स्थापना कर, भजनों और आरतियों के साथ विसर्जन करने तक उनकी पूजा-अर्चना करेंगे। इसके अलावा अगर आप खेसारी लाल का दूसरा गणेश भजन ‘ए गणेश बबुआ’ के बारे में जानना चाहते हैं, तो यहां क्लिक करके पढ़ें