Election Results 2019: 2019 के लोकसभा चुनाव में पूर्वांचल की सबसे खास माने जाने वाली गोरखपुर सीट पर एक बार फिर भाजपा ने अपना कब्जा जमा लिया है। इस सीट पर भोजपुरी के सुपरस्टार रवि किशन ने शानदार जीत दर्ज की है। जीत के बाद रवि किशन को ट्विटर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। लोग अपने ही अंदाज में रवि किशन को बधाई दे रहे हैं। चौकीदार नेहा कुमारी नाम के यूजर ने गठबंधन पर तंज कसते हुए रवि किशन को अपने ही अंदाज में बधाई दिया है।

ट्विटर पर उसने लिखा-जिंदगी झंड बा, और आज से महागठबंधन के मुंह बंद बा। वहीं एक और यूजर ने बधाई देते हुए लिखा- राजतिलक की करो तैयारी आ रहें हैं भगवाधारी… देश में नरेंद्र जी और उत्तर प्रदेश गोरखपुर भईया रवि किशन जी की सरकार आ रहीं हैं। अपना मोदी आयेगा, अपने भईया रवि किशन को भी लायेगा।

 

ट्वीट का स्नैप शॉट।

बता दें कि गोरखपुर से हमेशा बीजेपी ही जीत दर्ज करते आई है। इस सीट पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सांसदीय चुनाव लड़ते रहे हैं। रवि किशन ने भी यहां से जीत दर्ज भाजपा और योगी की परंपरा को कामय रखा है। रवि किशन को चुनाव में 60 फीसदी मतों के साथ कुल 7 लाख 17 हजार 122 मत मिले वहीं समाजवादी पार्टी के रामभुआल निषाद को 35 फीसदी वोटों के साथ कुल 4 लाख 15 हजार 458 मत ही हासिल हुए।

रवि किशन को भाजपा में लाने का काम उनके साथी मनोज तिवारी ने किया था। गोरखपुर से उम्मीदवारी घोषित होने के बाद से ही रवि प्रचार में काफी मेहनत करते दिखे थे। राजनीतिक करियर की बात करें तो इससे पहले भी वह पहले कांग्रेस के टिकट पर भी चुनाव लड़े थे जिसमें उनको हार का सामना करना पड़ा था। रवि किशन भोजपुरी के बड़े स्टार माने जाते हैं। उन्हें भोजपुरी का अमिताभ बच्चन कहा जाता है। अब तक कई भाषाओं में 116 से अधिक फिल्में कर चुके हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)