Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ (Dinesh Lal Yadav) और आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) का हाल ही में एक भोजपुरी सॉन्ग (Bhojpuri Song)  ‘लव दहेज’ (Love Dahej) रिलीज हुआ था जो कम समय में ही काफी वायरल हो गया था। अब इस ऑडियो सॉन्ग का वीडियो भी रिलीज कर दिया गया है। गौरतलब है कि ऑडियो रिलीज के कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा था। अब इस गाने के वीडियो को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोनी म्यूजिक रीजनल नाम के यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। गाने की शुरुआत शादी के बाद परिवार में बैठे निरहुआ (Nirahua) से होती है जो दहेज के ऊपर बात कर रहे होते हैं। बीच में आम्रपाली दुबे की एंट्री होती है और निरहुआ को आम्रपाली दुबे को कट्टे के बल पर उठा कर ले जाती हैं। दिनेश लाल गाने के जरिए कहते हैं कि तुम्हारे पापा लेन देन (दहेज) कुछ किए नहीं। टीवी फ्रीज भी नहीं दिए। आम्रपाली दुबे अपने वर्जन में कहती हैं कि लव किए हो तो दहेज कैसा।

वीडियो को रिलीज के 18 घंटे के भीतर ही डेढ़ लाख से उपर लोग देख चुके हैं। हाल ही में इस गाने के रिलीज की सूचना आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम पर भी दी थी। पोस्ट को शेयर करते हुए आम्रपाली लिखा था- ‘अब हर शादी में ये गाना बजेगा बहुत तेज। सुनिए निरहुआ और आम्रपाली दुबे का जबरदस्त लवदहेज ऑडियो आउट हुआ है। वीडियो बुधवार 26 नवंबर को आएगा।’ इस गाने को गाना डॉट कॉम, सावन, यूट्यूब म्यूजिक, हंगामा आदि में सुना जा सकता है।

बता दें निरहुआ और आम्रपाली दुबे की केमिस्ट्री को भोजपुरिया दर्शक काफी पसंद करते हैं।  इस वीडियो सॉन्ग में भी दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी एन्जॉय कर रहे हैं। निरहुआ के इस गाने में छेड़छाड़ मौज मस्ती के साथ रैप भी है। गाने के वर्डिंग्स भी काफी कूल किस्म के हैं। इस गाने के ऑडिय़ो  को तो फैंस का रिस्पॉन्स अच्छा मिल रहा है।