सोशल मीडिया पर भोजपुरी क्वीन आम्रपाली दुबे का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में उनके साथ निरहुआ यानी दिनेश लाल यादव भी नजर आ रहे हैं। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों एक भोजपुरी गाने पर परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। दरअसल हाल ही में आम्रपाली दुबे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अरविंद अकेला कल्लू के गाने ‘कदुवा के रस’ पर रोमांटिक डांस मूव्स और शानदार ऐक्सप्रेशन देती हुई दिखाई दे रही हैं जिसमें उनका साथ निरहुआ भी दे रहे हैं। इस वीडियो को अब तक 70 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

वीडियो को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए आम्रपाली ने लिखा- ‘मेरी तरफ से मेरे क्वीज के विजेता को उपहार।’ कैप्शन में उन्होंने दिनेश लाल यादव और एक्ट्रेस यामिनी को भी टैग किया है। आम्रपाली ने इनको टैग करते हुआ लिखा कि सही जवाब देने और क्वीज नहीं हारने के लिए..। आम्रपाली के इस उपहार पर यामिनी ने रिप्लाइ देते हुए लिखा- ‘प्यार,प्यार प्यार मेरे लिए यह काफी है मैम। आप दोनों किंग और क्वीन को प्यार और सम्मान।’ वहीं आम्रपाली दुबे के इस डांस वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं। लोग तारीफ में लव यू, अवेसम जैसी बातें लिख रहे हैं।

बता दें यामिनी कल्लू के साथ भोजपुरी फिल्म पत्थर के सनम में नजर आईं थीं। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को काफी सराहा गया था। इसी फिल्म का यह गाना कदुआ के रस है जिसपर फिल्म में कल्लू और यामिनी इसपर परफॉर्म किए थे। आम्रपाली दुबे की बात करें तो वह फिलहाल मुकद्दर का सिकंदर की शूटिंग लखनऊ में कर रही हैं। निरहुआ और आम्रपाली की हाल ही में सेट से एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके साथ ही वह पवन सिंह की फिल्म शेर सिंह में नजर आने वाली हैं।

(और ENTERTAINMENT NEWS पढ़ें)