Chitchor Hai Kanha Pawan Singh Song: जन्माष्टमी का फेस्टिवल नजदीक है और इससे पहले ही सोशल मीडिया पर ‘कान्हा दिवाना’, ‘राधे राधे’ जैसे कई भोजपुरी कृष्ण भजन काफी वायरल हो रहे हैं। लोग इन्हें सुनना और इन्हें अपनी प्ले लिस्ट में शामिल करना काफी पसंद कर रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी कृष्ण भक्त है और जन्माष्टमी के खास मौके पर किसी नए गाने की तलाश कर रहे हैं, तो अपनी लिस्ट में भोजपुरी स्टार पवन सिंह का बेहतरीन सॉन्ग ‘चित्तचोर है कान्हा’ को ऐड कर सकते हैं।
दरअसल, सिर्फ बॉलीवुड में ही नहीं, बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में भी जन्माष्टमी से जुड़े कान्हा के कई गाने बने हैं। इन्हीं में से एक पवन सिंह का सॉन्ग अब काफी पसंद किया जा रहा है, जिसे Pawan Singh Official यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और इसे अभी तक लाखों लोग सुन चुके हैं।
राम चरण और उपासना कोनिडेला का हैदराबाद वाला विला है बेहद आलीशान, घर का हर कोना बयां करता है एक कहानी
‘चित्तचोर है कान्हा’ सुनकर हो जाएंगे मंत्रमुग्ध
पवन सिंह के आवाज में गाया गया भजन ‘चित्तचोर है कान्हा’ इन दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर काफी धूम मचा रहा है। इस गाने के ऑथर संजीव वर्मा है और इसके कम्पोजर विनय विनायक हैं। यह गाना 6 साल पहले 2019 में रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया और इसे अभी तक कई लाख लोग देख चुके हैं। बता दें कि यूट्यूब पर यह सॉन्ग ऑडियो फॉर्मेट में मौजूद है।
गाने के बोल कान्हा और राधा के बारे में हैं, जिसमें उनकी माखन चोरी, राधा को मानना इसके बारे में सुनने को मिलता है। इस भजन को सुनने के बाद बहुत से लोगों ने इस पर अपना रिएक्शन भी दिया है। एक यूजर ने लिखा कि यह बहुत ही अच्छा भजन है, जिसे सुनने के बाद दिल खुश हो जाता है।
कब है जन्माष्टमी?
बता दें कि इस साल जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त, 2025 को मनाया जाएगा। इस दिन बहुत से कृष्ण भक्त व्रत रखते हैं और आधी रात को श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव बड़े धूमधाम से मनाते हैं। बहुत से लोगों ने तो अभी से इसकी तैयारी करना शुरू कर दी है। ‘राधे राधे’- पवन सिंह और काजल राघवानी का जन्माष्टमी स्पेशल भोजपुरी गीत हुआ वायरल, कान्हा की भक्ति में दिखे लीन