Bhojpuri Actress Neelam Giri Marriage: सलमान खान का शो ‘बिग बॉस 19’ इन दिनों काफी चर्चा में हैं। शो में कंटेस्टेंट्स के बीच तकरार से लेकर प्यार तक सबकुछ देखने के लिए मिल रहा है। इसी बीच हालिया एपिसोड में एंटरटेनमेंट का जोरदार तड़का लगा, जिसमें भोजपुरी क्वीन नीलम गिरी (Neelam Giri) ने अपनी बेहतरीन परफॉर्मेंस से जबरदस्त तड़का लगाया है। इसी एपिसोड में नीलम गिरी और कुनिका सदानंद को अपनी पर्सनल लाइफ डिस्कस करते हुए भी देखा गया। इस दौरान नीलम ने खुलासा किया कि वह शादीशुदा हैं, जो कि लगभग खत्म हो गया है।
‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी से कुनिका सदानंद ने पर्सनल लाइफ को लेकर बात की। कुनिका ने उनसे सवाल किया, ‘और तुम्हारी क्या कहानी है शादी की?’ इस पर भोजपुरी अभिनेत्री हंसने लगती हैं फिर तान्या मित्तल कहती हैं, ‘मैंने पूछा था कल तो इसने कहा कि वो जब तैयार होगी तब इसके बारे में बोलेगी।’ इस पर कुनिका उनसे फिर सवाल करती हैं, ‘अभी है कि नहीं है?’
नीलम गिरी बोलीं- ‘मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं’
नीलम गिरी शादी पर बात करने से थोड़ी झिझकती हैं लेकिन, कुनिका के सवाल का जवाब देते हुए कहती हैं, ‘लगभग नहीं हैं समझिए। इंसान को मौका देते-देते-देते थेथर (ढीठ) हो गए। लेकिन ये तो भाई…क्या ही बोलें?’ कुनिका कहती हैं, ‘कि सुधर जाएगा सुधर जाएगा?’ नीलम फिर कहती हैं, ‘हां। मुझे स्वाभिमानी लड़के पसंद हैं, जो स्वाभिमानी नहीं है वो मेरे बसकी बात नहीं है उनके साथ रहना।’ इस पर फिर से बॉलीवुड एक्ट्रेस कहती हैं, ‘वो तुम्हारे पैसे पर जीएंगे।’ भोजपुरी एक्ट्रेस कहती हैं, ‘वही-वही समझ गए आप। ये सब कहानी है।’ इसके बाद कुनिका अपनी 27 साल पुरानी रिलेशनशिप का खुलासा करती हैं और बताती हैं कि कैसे उन्होंने शादीशुदा इंसान को डेट किया और उसके साथ लिव इन में रही लेकिन फिर भी उससे उन्हें धोखा मिला।
निरहुआ के शादीशुदा भाई संग जुड़ चुका नाम
गौरतलब है कि नीलम गिरी ने अपनी शादीशुदा जिंदगी पर पहली बार बात की है। हालांकि, चर्चा जरूर थी कि वो शादीशुदा हैं लेकिन उन्होंने इसके पहले कभी इस पर बात नहीं की थी। नीलम गिरी अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से काफी सुर्खियों में रही हैं। उनके लिंकअप की खबरें काफी रही हैं। भोजपुरी के जुबली स्टार दिनेश लाल यादव निरहुआ के भाई प्रवेश लाल यादव के साथ एक्ट्रेस के अफेयर की काफी चर्चा रही है। वर्ल्डवाइड म्यूजिक को छोड़ने के बाद नीलम को प्रवेश का साथ मिला था, जिसके बाद दोनों ने ढेरों म्यूजिक वीडियोज में काम किया, जो हिट रहे। इतना ही नहीं, उनकी जोड़ी कई भोजपुरी फिल्मों में भी नजर आ चुकी है। इसमें ‘इज्जत घर’ और ‘यूपी 61 गाजीपुर’ जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। आपको बता दें कि प्रवेश पहले से ही शादीशुदा हैं और उनके बच्चे भी हैं। Bigg Boss 19: ‘उन्होंने मेरी नाक के नीचे चक्कर…’ कुनिका सदानंद ने ‘बिग बॉस’ के घर में खोली कुमार सानू की पोल?