Khesari Lal Bigg Boss: सलमान खान के शो बिग बॉस 13 को दर्शकों अब काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं शो में खेसारी लाल यादव (Bhojpuri Actor Khesari Lal) अपने गेम में काफी पीछे चल रहे हैं। शो के मेकर्स जिस मकसद से खेसारी को शो का हिस्सा बनाए थे अभी तक ऐसा कुछ कर नहीं पाए हैं। लिहाजा उनकी अब घर से बेघर होने की नौबत आ गई है। इस बीच ना सिर्फ खेसारी लाल के फैंस बल्कि भोजपुरी के सितारे भी उनके लिए वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं अब खेसारी लाल के पिता मंगरू यादव भी अपने बेटे को घर से बेघर होने से बचाने के लिए लोगों से अपील कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें खेसारी लाल के पिता पवन सिंह और दिनेश लाल यादव के वोट मांगने को लेकर अपना आभार जताया है। साथ ही बेटे को जीत कर लौटने का आशीर्वाद भी देते नजर आए।

लोगों से मुखातिब होते हुए खेसारी के पिता कहते हैं- मैं खेसारी लाल का पिता मंगरू यादव बोल रहा हूं। यूपी और बिहार के जितने भोजपुरिया दर्शक हैं सभी मेरे बेटे को प्यार दिए हैं। जितने भी एक्टर और एक्टर्स और कलाकार है सभी ने मेरे बेटे को प्यार दिया है। आप सबके प्यार की बात को सुन मेरा मन गदगद हो गया। खेसारी लाल की जो बहन, बुआ और चाचा, चाची लगती थीं सबने अपना प्यार दिखाया। पवन सिंह भी वोट के लिए अपील किए। दिनेश लाल यादव निरहु भी किए। राकेश बाबू भी किए। जितने भोजपुरिया कलाकार हैं सबने किया। मैं कुछ नाम भूल रहा हूं लेकिन आपका इतना प्यार देखकर मेरा मन बहुत खुश हुआ कि आप सबने वोट मांगा। उसको पैदा तो मैंने किया है लेकिन आपने जो अपनी खुशी दी है वही हमारी खुशी है। हम तो शो नहीं देख पाता लेकिन लोग ले आकर मुझे दिखाते हैं। देवी से यही प्रार्थना है कि वह बिग बॉस से जीत कर, झंडा लहराकर लौटे। मैं सबको आशीर्वाद देता हूं।

बता दें कि खेसारी लाल को बचाने के लिए पवन सिंह सहित दिनेश लाल यादव, आम्रपाली दुबे, संभावना सेठ जैसे कलाकारों ने वोट मांगे। वहीं ‘बिग बॉस 13’ ऑनलाइन वोटिंग साइट के मुताबिक खेसारी लाल यादव इस बार घर से बेघर नही होंगे। ऑनलाइन वोटिंग साइट के अनुसार भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव को 10.36% फीसदी वोट मिले हैं। वहीं घर से बेघर होने वाले अन्य सदस्यों में सबसे ज्यादा वोट सिद्धार्थ शुक्ला को मिले हैं। सिद्धार्थ को 34.95% फीसदी वोट मिले हैं वहीं दूसरे नंबर पर हैं सिड के ही दोस्त आसिम रियाज हैं। आसिम को 19.9% फीसदी वोट मिले हैं। माना जा रहा है कि इस हफ्ते अरहान घर से बाहर आ सकते हैं।