Bhojpuri Video Song, Khesari Lal: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (khesari lal yadav) का हर एक गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है और जमकर सुना जाता है। इस बीच खेसारी लाल का गाना ‘सुताल तनी कोरा में’ सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है। इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अब तक इस गाने को यूट्यूब पर ही 19 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

खेसारी लाल यादव के इस गाने में उनके साथ भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी भी नजर आ रही हैं। गाने के दौरान दोनों कलाकारों के बीच जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है। इस गाने के बोल प्यारे लाल कवि जी, आजाद सिह और श्याम देहाती ने मिलकर लिखा है। वहीं संगीत आशीष वर्मा ने दिया है। ये गाना भोजपुरी दर्शकों की जुबान पर चढ़ गया है। 4 मिनट 20 सेकंड के इस गाने को 4 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं वहीं 38 हजार से ज्यादा लोगों ने इस गाने पर कमेंट किया है।

गाने के बोल काफी शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। गाने की सबसे ज्यादा खास बात है इसका संगीत जो लोगों के दिलों पर छाया हुआ है। खेसारी लाल और काजल राघवानी के इस अंदाज को फैंस पसंद करने के साथ ही जमकर शेयर भी कर रहे हैं। इस गाने को वीनस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है।

कपिल के शो पर भी खेसारी ने जमाया था रंग: कपिल शर्मा शो में भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल ने ‘सुताल तनी कोरा में’ गाने पर जबरदस्त डांस किया था। शो को दौरान ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने खेसारी लाल से डांस करने की अपील की। शख्स की अपील कर खेसारी लाल यादव ने बिना देरी किए सिर पर चुन्नी डालकर ‘सुताल तनी कोरा में’ गाने पर जबरदस्त डांस किया।’

खेसारी लाल का डांस काफी शानदार था जिसे देखकर निरहुआ ने उन्हें गले लगा लिया वहीं कपिल शर्मा ने खेसारी की तारीफ करते हुए कहा कि आप इतने प्यारे लोग हैं कि मुझे आप सबसे प्यार हो गया है। खेसारी लाल यादव के लॉकडाउन के दौरान भी दर्जनों गाने रिलीज हो चुके हैं।

खेसारी लाल के एक गाने-‘भतार भटियारा रहता जाके आरा’को लेकर काफी विवाद भी हो गया था। लोगों ने खेसारी लाल पर आरोप लगाया था कि ये गाना उन्होंने पवन सिंह को टारगेट करते हुए गाया था। खेसारी लाल ने इससे इंकार करते हुए लोगों से इस विवाद को ना बढ़ाने की अपील की थी।