Ritesh Pandey Support Khesari Lal Yadav: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ही राजनीतिक नेताओं के बीच बयानबाजी तेज हो गई है। कुछ दिनों पहले प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने भोजपुरी सिंगर-अभिनेता खेसारी लाल यादव को ‘नाचने वाला’ कह दिया था, जिसके बाद बहुत से लोगों ने उनके इस स्टेटमेंट की निंदा की थी। अब भोजपुरी सिंगर और जन सुराज पार्टी के कैंडिडेट रितेश पांडे ने भी सम्राट चौधरी पर इस मुद्दे को लेकर हमला किया है।
बहुत छोटी मानसिकता है: रितेश
आज तक की रिपोर्ट के अनुसार, रितेश पांडे ने कहा कि यह बहुत छोटी मानसिकता है। ऐसे बयान पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए। आप किसी के पेशे को गाली नहीं दे सकते। उन्होंने गलत बोला है और वो खुद क्या हैं, यह सबको पता है। उन पर सात लोगों के नरसंहार का मुकदमा चला है और वह 6 महीने जेल में भी रहे हैं। ऐसे में तो उन्हें हत्यारा कहा जाना चाहिए।
रितेश यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, “अगर नाचना-गाना गलत है, तो अमिताभ बच्चन भी नाचते हैं, उन्हें भी नचनिया कहिए। नृत्य की शुरुआत तो भगवान शिव ने नटराज के रूप में की थी, वही से ये नाच-गाना आया है। कलाकारों को बिहार में हमेशा सम्मान मिला, लेकिन कुछ लोग अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए उनका अपमान करते हैं।”
डिप्टी सीएम को बताया सातवीं फेल
इसके आगे रितेश ने कहा, “जो बिहार का डिप्टी सीएम सातवीं फेल है, उससे क्या उम्मीद की जा सकती है। एफिडेविट को ‘हाफडेबिट’ बोलने वाला इंसान अगर कलाकारों का अपमान करेगा, तो जनता खुद जवाब देगी।”
खेसारी ने भी किया था पलटवार
इससे पहले खेसारी लाल यादव ने खुद भी डिप्टी सीएम पर पलटवार किया था। उन्होंने एएनआई से कहा, “सम्राट चौधरी पहले अपने घर में झांककर देखें और बताएं कि उनकी पार्टी ने 4 ‘नचनिया’ को टिकट क्यों दिया है। सम्राट भैया मेरे बड़े भाई जैसे हैं, मुझे उनका आशीर्वाद चाहिए। वो जैसे घर और माहौल से आते हैं, वैसे ही बोलते हैं, लेकिन न मेरी परवरिश और न मेरे संस्कार ऐसे हैं कि मैं उनके बारे में कुछ गलत बोलूं।”
