भोजपुरी सिनेमा लवर्स के बीच कुछ हिट गानों का जिक्र अक्सर चलता है। यूट्यूब पर कुछ पुरानी म्यूजिक वीडियोज को भी खूब पसंद किया जाता है। यहां एक ऐसे गाने का जिक्र कर रहे हैं, जो फिर से ट्रेंडिंग में आ गया है। इंस्टाग्राम से लेकर कई अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर लोगों ने काफी ज्यादा रील्स बनाई। यह गाना भोजपुरी सिनेमा की क्वीन शिवानी सिंह का है, जिसने यूट्यूब व्यूज में एक बड़ा आंकड़ा पार कर दिया है।
शिवानी सिंह का नाम उन चुनिंदा सिंगर की लिस्ट में शामिल किया जाता है, जिनके पुराने गाने कई साल बाद ट्रेंडिंग में अपनी जगह बना लेते हैं। खास बात है कि रिलीज के समय भी उन गानों को भरपूर प्यार मिलता है, लेकिन उनका ट्रेंड कई सालों बाद फिर से शुरू हो जाता है। यहां शिवानी सिंह के मशहूर गाने ‘तू मरद नाहीं माथा के दरद’ का जिक्र कर रहे हैं। इस गाने की वीडियो में पारुल यादव और गौरव कुशवाहा ने दमदार डांस किया है। इस सॉन्ग के बीट्स और लिरिक्स हर किसी को थिरकने पर मजबूर कर देते हैं।
यूट्यूब पर यह गाना लगातार नए रिकॉर्ड बना रहा है। फिलहाल इसे 163 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, वेडिंग सीजन में सॉन्ग की गूंज डीजे पर भी खूब सुनाई पड़ती है। सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म पर इस गाने पर बनी हुई रील्स आपको देखने को मिल जाएगी और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स चलते-फिरते इसके लिरिक्स गाते हुए दिखाई पड़ जाते हैं।
इस भोजपुरी गाने के बोल प्रिंस प्रियदर्शी ने लिखे हैं, जो एक बार सुनाई पड़ते ही किसी की भी जुबान पर चढ़ जाते हैं। प्रियांशु सिंह ने इस गाने को संगीत दिया है और शिवानी सिंह की दमदार आवाज ने गाने को स्पेशल और यादगार बनाने का काम किया है। सोशल मीडिया पर गाने की प्रतिक्रियाएं देखने लायक हैं। ज्यादातर लोग ने कमेंट सेक्शन में इसकी तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा, ‘जिंदगी में पहली बार भोजपुरी गाने को सर्च करके सुन रहा हूं।’ इसके अलावा, ज्यादातर लोगों ने हार्ट और फायर इमोजी इस गाने पर रिएक्ट करते हुए पोस्ट की है।
