भोजपुरी म्यूजिक लवर्स की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। खेसारी लाल यादव से लेकर पवन सिंह जैसे सुपरस्टार्स के गाने यूट्यूब पर ट्रेडिंग लिस्ट में हमेशा रहते हैं। इसके अलावा, भी कई अन्य मशहूर भोजपुरी स्टार्स के सॉन्ग को लोगों का भरपूर प्यार मिलता है। यहां बात रितेश पांडे के एक गाने की कर रहे हैं, जो यूट्यूब पर काफी ज्यादा बार सुना जा चुका है, और इसमें उनके साथ खुशबू तिवारी ने काम किया है। आइए इस सॉन्ग की डिटेल्स विस्तार से जानते हैं।

साल 2025 में भोजपुरी कलाकारों और गानों का खूब जिक्र चला। समय के साथ लगातार भोजपुरी म्यूजिक की पॉपुलैरिटी बढ़ती जा रही है। भोजपुरी सिनेमा के चुनिंदा बेहतरीन स्टार्स की लिस्ट में रितेश पांडे का नाम शामिल किया जाता है। वहीं, खुशबू तिवारी के साथ उनकी ऑनस्क्रीन जोड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।

रितेश पांडे के गानों का जिक्र करें, तो उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने दिए हैं। उनके बेस्ट सॉन्ग की लिस्ट में ‘पियवा से पहले हमार रहलू’ का नाम भी शामिल है। यूट्यूब पर व्यूज के मामले में इस गाने ने तमाम रिकॉर्ड तोड़ने का काम किया है। इस सॉन्ग को कई साल पहले यूट्यूब पर रिलीज किया गया था, लेकिन इसकी दीवानगी आज के समय में भी कम होने का नाम नहीं ले रही है। दर्शकों के प्यार की बदौलत इसके व्यूज मिलियन्स में पहुंच गए हैं।

यह भी पढ़ें: बिग बॉस 18 फेम कपल की सगाई की अटकलें तेज, एक्ट्रेस की मां के रिएक्शन ने खींचा ध्यान

‘पियवा से पहिले हमार रहलू’ गाने के बारे में बता दें कि इसे यूट्यूब पर 8 साल पूरे हो चुके हैं। वैव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर सॉन्ग को रिलीज किया गया था। इस इमोशनल सॉन्ग को रितेश पांडे ने अपनी सुरीली आवाज से और बेहतरीन बनाया है। वहीं, उनका साथ खुशबू तिवारी ने दिया है। अरुण बिहारी ने गाने के लिरिक्स लिखे हैं और आशीष वर्मा ने संगीत दिया है। व्यूज की बात करें, तो सॉन्ग को यूट्यूब पर 366 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, लोगों ने यूट्यूब पर इसे 9 लाख 60 हजार बार लाइक किया है।