भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच कुछ नए गानों का हमेशा जिक्र चलता है। खेसारी लाल यादव और पवन सिंह जैसे सितारों की तरह समर सिंह भी काफी पॉपुलर सितारे हैं। इस बीच उनका नया गाना यूट्यूब पर दस्तक देते ही छा गया है। आइए जानते हैं कि उनके नए सॉन्ग की क्या खास बात है और इसका क्या नाम है?

समर सिंह अपने दमदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं। भोजपुरी सिनेमा में उनके गाने आते ही लोगों के बीच छा जाते हैं। मजाकिया और रोमांटिक जॉनर के उनके गानों को यूट्यूब पर काफी ज्यादा व्यूज मिलते हैं। इतना ही नहीं, लोगों की जुबां पर उनके गाने सबसे ज्यादा रहते हैं और भोजपुरी सॉन्ग के शौकीनों के घर, जब पार्टी होती है तो उनके गाने सबकी पहली पसंद होते हैं।

न्यू ईयर पार्टी की तैयारी समर सिंह ने अभी से कर ली है। ऑनलाइन गरिया देब गाना पार्टी सॉन्ग है, जो सोमवार को रिलीज हुआ है। यूट्यूब पर दस्तक देते ही यह गाना वायरल हो गया है। इस गाने पर फैंस लगातार अपने रिएक्शन देते नजर आ रहे हैं। इस म्यूजिक वीडियो में समर सिंह के साथ एक्ट्रेस पल्लवी सिंह नजर आ रही हैं। दोनों की ऑनस्क्रीन जोड़ी को खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में साफतौर पर देखने को मिल रहा है कि दोनों एक दूसरे के साथ खूब हंसी मजाक करते नजर आ रहे हैं। दोनों की नोकझोंक पर ही इस गाने को बनाया गया है।

यह भी पढ़ें: 90 के दशक के इस रोमांटिक हीरो को विलेन बनते ही मिला दर्शकों का प्यार, देखें हिट फिल्मों की लिस्ट

बता दें कि ऑनलाइन गरिया देब गाने के लिरिक्स कुंदन प्रीत ने लिखे हैं। वहीं, इसके डायरेक्टर रौशन राज हैं। गाने का कॉन्सेप्ट पूरी तरह से समर सिंह का ही है। इस गाने को यूट्यूब पर अभी तक 34 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। प्रशंसक गाने के कमेंट सेक्शन में इसकी खूब तारीफ कर रहे हैं। अगर आपने इस सॉन्ग को अभी तक नहीं सुना है, तो वेव म्यूजिक के यूट्यूब चैनल पर इसका लुत्फ उठा सकते हैं। फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि व्यूज के मामले में गाना कोई बड़ा रिकॉर्ड बना पाता है या नहीं।