भोजपुरी गाने हो या फिल्में दोनों का ही क्रेज आजकल लोगों के बीच काफी देखने को मिल रहा है। ऐसे में सिंगर और मेकर्स भी दर्शकों को ध्यान में रखते हुए काम कर रहे हैं। अब हाल ही में अभिनेत्री मनी भट्टाचार्य की नई मूवी ‘दिल की लगन’ यूट्यूब पर स्ट्रीम हुई, जिसे 4 दिन में ही लाखों लोगों ने देख लिया है और फिल्म देखने के बाद लोग इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। इस भोजपुरी मूवी को Aura टेलीफिल्म्स ने अपने यूट्यूब पर रिलीज किया।

दर्शकों को पसंद आई ‘दिल की लगन’

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री पिछले काफी समय से लाइमलाइट में है। यहां से जो भी फिल्में या गाने आ रहे हैं, वो दर्शकों के दिल पर अपनी एक अलग ही छाप छोड़ रहे हैं। अब हालिया रिलीज हुई मूवी ‘दिल की लगन’ को ही देख लीजिए, 1 अक्टूबर को यूट्यूब पर आई इस फिल्म को अभी तक 1.2 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है। इसमें मनी भट्टाचार्य के साथ उपेन्द्र यादव भी नजर आए हैं और दोनों के अभिनय को लोगों ने काफी पसंद किया है।

यह भी पढ़ें: फरहान अख्तर की मां हनी ईरानी के साथ हुई 12 लाख की धोखाधड़ी, ड्राइवर और पेट्रोल पंप कर्मचारी के खिलाफ दर्ज हुआ केस

कैसी है फिल्म ‘दिल की लगन’

फिल्म की कहानी के बारे में बात करते हुए फिल्म निर्माता संजीव शर्मा और नंदलाल यादव ने बताया कि इसकी कहानी बहुत रोमांचक है, जिसमें प्रेम और अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती एक महिला के संघर्ष की स्टोरी दिखाई गई है। मूवी में देखने को मिलेगा कि कैसे एक महिला ठोकरें खाते हुए समाज से लड़ती है और अपने दायित्वों को पूरा करती है, जो अन्य महिलाओं के लिए बहुत प्रेरणादायक है।

इस फिल्म को संजीव शर्मा, नंदलाल यादव ने वैभव एंटरटेनमेंट और औरा टेलीफिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। वहीं, इसके निर्देशन की कमान जेम्स पार्कर ने संभाली है। ‘दिल की लगन’ की कास्ट की बात करें, तो इसमें मनी भट्टाचार्य, उपेन्द्र यादव के अलावा अयाज खान, हिमांशी सिंह, पानमती शर्मा और प्राची सिंह समेत कई सितारे नजर आए हैं।

यह भी पढ़ें: LIVE: दिग्गज अभिनेत्री संध्या शांताराम का निधन, 94 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा