Khesari Lal Yadav, Bhojpuri ke Gaane, Bhojpuri Song: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का गाना ‘सेंटिग करा के जा’ भोजपुरी दर्शकों के साथ ही हिन्दी दर्शकों के बीच भी काफी पॉपुलर हो गया है। खेसारी लाल का ये गाना यूट्यूब पर टॉप ट्रेंड में बना हुआ है। खेसारी के इस गाने की पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अपने रिलीज के कुछ ही घंटों में ही इस गाने को 4 मिलियन से अधिक व्यूज यानी 45 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
‘सेंटिग करा के जा’ गाने को खेसारी लाल और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। गाने को हर उम्र के दर्शकों द्वारा पसंद किया जा रहा है। गाने के बोल शानदार हैं जो आपको पूरा गाना सुनने पर मजबूर कर देंगे। गाने को खेसारी लाल यादव और खूशबू तिवारी ने गाया है जबकि इसके बोल यादव राज ने लिखे हैं और संगीत लॉर्ड जी न दिए हैं।
गाने की शुरूआत खेसारी लाल और काजल की जबरदस्त एन्ट्री से होती है। 4 मिनट 42 सेकंड लंबे इस गाने में खेसारी ने गाना गाने के साथ ही शानदार डांस परफॉर्मेंस भी दी है। पूरे गाने के दौरान खेसारी और काजल राघवानी का लुक देखने वाला है। गाने का बैकग्राउंड म्यूजिक भी काफी अच्छा है। गाने में दिखाया गया है कि काजल, खेसारी को अपनी शादी का कार्ड देते हुए अपनी शादी में इनवाइट करती हैं।
गर्लफ्रेंड की शादी का कार्ड जैसे ही खेसारी देखते हैं उनके होश उड़ जाते हैं। काजल शादी का कार्ड देते हुए उन्हें कहती हैं कि अब मैं जा रही हूं और कभी मिलने की जरूरत नहीं है। वहीं खेसारी अपना गर्लफ्रेंड से कहते हैं कि तुम तो जा रही हो लेकिन जाने से पहले अपनी दोस्त के साथ मेरी सेटिंग करा के जाओ। पूरे गाने के दौरान खेसारी और काजल के बीच प्यार भरी नोंक झोंक देखने को मिलती है।
बता दें कि इस गाने को आई ट्यून, एप्पल म्यूजिक, गूगल प्ले, जी 5, विंक म्यूजिक, जिओ सावन,अमेजन प्राइम म्यूजिक, हंगामा और स्पोटीफाई जैसे ऑनलाइन म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर सुनने के साथ ही डाउनलोड भी किया जा सकता है।