Rani Chatterjee: भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए जानी जाती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रानी चटर्जी ने भोजपुरी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच के मुद्दे पर खुलकर बातचीत की है। एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान रानी से जब कास्टिंग काउच को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने बेबाकी से इसका जवाब दिया।

रानी ने कहा, ‘कास्टिंग काउच हर जगह है लेकिन इससे निपटने के अपने तरीके हैं। यहां पर कोई जबरदस्ती नही करता है जैसे पहले की फिल्मों में दिखाया जाता था। इंडस्ट्री में जो कुछ भी होता है वो आपसी सहमति से होता है। कुछ लोगों को करना है कुछ लोगों को नही करना है। जिन लोगों को जल्द कामयाब बनना है वो शायद उसे चुनते हैं और जब वहां पर उन्हें कामयाबी नही मिलती तो फिर वो इसका हल्ला करते हैं।’

इंटरव्यू के दौरान रानी ने बताया, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री में हर साल काफी नई एक्ट्रेस लॉन्च होती हैं लेकिन वो टिक नही पाती हैं। क्योंकि यहां पर मेकर्स प्रतिभा की जगह किसी और चीज को ही मौका देते हैं। अभी एक एक्टर का स्टेटमेंट आया था कि फिल्म में कोई भी नई लड़की चलेगी लेकिन जो इंडस्ट्री में इस वक्त काम कर रही हैं वो नही चाहिए। भोजपुरी इंडस्ट्री में कई ऐसे कलाकार हैं जो ग्रुप बनाकर काम करते हैं।

रानी चटर्जी ने आगे कहा, ‘यहां तक निर्देशक और डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा भी ऐसा किया जाता है। मुझे समझ नही आता आखिरकार ये लोग चाहते क्या हैं यह पब्लिक के लिए फ़िल्म बनाते हैं या खुद के लिए। मुझे नही लगता ये लोग इंडस्ट्री के लिए कुछ करना चाहते हैं। डिस्ट्रीब्यूटर अगर फिल्म बनाएगा तो वो अपने मन मुताबिक काम करता है। एक्टर कुछ बोलता है और मेकर्स कुछ बोलते हैं।

बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले रानी चटर्जी ने डिप्रेशन के बारे में खुद से जुड़ी कुछ गंभीर बातें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। एक्ट्रेस ने एक लंबा पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने बताया कि वह डिप्रेशन से जूझ रही हैं जिसकी वजह एक शख्स है जो कि सोशल मीडिया पर उनके लिए निगेटिव बातें लिखता है, जिस वजह से वह बहुत परेशान हैं औऱ नकारात्मक हो रही हैं। एक्ट्रेस ने तो ये तक लिखा कि वह सुसाइड कर सकती हैं।