Pawan Singh Shoot For Sher Singh: इस समय भोजपुरी (Bhojpuri) स्टार पवन सिंह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘शेर सिंह’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह फिलहाल फिल्म की शूटिंग थाइलैंड में कर रहे हैं। इस दौरान उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें वह एक टाइगर के साथ नजर आ रहे हैं। टाइगर अपने बाड़े में टहल रहा है और पवन सिंह भी इसके साथ थोड़ी दूरी पर नजर आ रहे हैं। लोग उनसे पूछते हैं कि हम शेर पिंजड़े के अंदर है फिर भी हमें डर लगा रहा है। आप सामने से उसके साथ फाइट कर रहे हैं आपको कैसा लग रहा है पवन जी। इस पर पवन सिंह कहते हैं कि, ‘हिम्मत तो फट ही जा रहा है। लेकिन जो दर्शकों का प्यार उस ताकत से तो हम कहीं भी लड़ जाएंगे। शूट के बाद पवन सिंह हंसते हुए कहते हैं कि बाप रे बाप। खड़ा होने का हिम्मत ही नहीं हो रहा है।’

बता दें कि यह पहली भोजपुरी फिल्म होगी जिसमें किसी टाइगर के साथ फाइट सीन दिखाया गया है। पवन सिंह भी पहली बार ही एक टाइगर के साथ फिल्म में फाइट करते नजर आएंगे। फिल्म की बैंकॉक सहित कई और लोकेशन पर शूट चल रहा है। भारत में भी मुंबई सहित जोधपुर के कई लोकेशन पर फिल्म की शूटिंग हो चुकी है। इस फिल्म में पवन सिंह के साथ पहली बार आम्रपाली दुबे नजर आने वाली हैं। अभी तक कई गानों में उनकी जोड़ी लोग बनते देखे हैं अब पूरी फिल्म में वह एक-दूसरे के साथ रोमांस करते नजर आएंगे। बात करें आम्रपाली की तो उन्होंने अपना काफी वजन भी घटा लिया है। हाल में आई उनकी फिल्म जय वीरू सिनेमाघरों में चल रही है। दर्शक इस फिल्म को बहुत पसंद कर रहे हैं।