भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के अभिनेता और गायक पवन सिंह पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में बंगाल जाने की तैयारी में हैं। उनका कहना है कि वो नरेंद्र मोदी के सिपाही हैं और उनकी सेवा में बंगाल जरूर जाएंगे। भोजपुरी फिल्म जगत के अभिनेता रह चुके बीजेपी सांसद रवि किशन और मनोज तिवारी लगातार बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इसी बीच खबर है कि राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव भी बंगाल पहुंचकर ममता बनर्जी के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे। इस खबर पर पवन सिंह ने तेजस्वी यादव को नसीहत दे डाली कि वो मेहनत करें।
पवन सिंह ने न्यूज 4 नेशन नाम के एक मीडिया प्लेटफॉर्म से बातचीत में बताया कि बंगाल में इस बार एक अलग हवा बहने वाली है। वो बोले, ‘बंगाल में बीजेपी की तरफ से प्रचार करने के लिए बिलकुल जाऊंगा। इस बार अलग सा चमत्कार होने वाला है बंगाल में। भाजपा की लहर पूरे हिंदुस्तान में है। मोदीजी की प्रशंसा पूरे विश्व में हो रही है।’
तेजस्वी यादव पर पवन सिंह ने कहा, ‘तेजस्वी यादव जी मेहनत करें। हम लोग मोदीजी के सिपाही हैं। उनकी सेवा में हम वहां पहुंचेंगे और मेहनत करेंगे, मुझे भरोसा है कि हमारी मेहनत रंग लाएगी।’
कुछ दिनों पहले अपने सोशल मीडिया अकाउंट से रवि किशन ने ममता बनर्जी पर यह आरोप लगाया था कि उनके हेलीकॉप्टर को बंगाल में उतारने की इजाजत नहीं दी गई और उनकी चुनावी सभाओं को रद्द करना पड़ा।
इस मुद्दे पर भी पवन सिंह ने अपनी राय दी और भोजपुरी में कहा, ‘केहू के रोकला से कौनो चीज रुकेला (किसी के रोकने से कुछ रुकता है क्या) बस भगवान के पास से कुछ नहीं रुकना चाहिए। दिमाग लगाकर अगर उन्हें लैंड नहीं करने दिया गया तो ये हमारे लिए अच्छी बात है।’
पवन सिंह ने बीजेपी की सदस्यता साल 2017 में ग्रहण की थी। जब 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्हें टिकट नहीं मिली तो कई तरह की बातें हुईं लेकिन उन्होंने सभी विवादों को किनारे रखते हुए कहा था कि वो बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता हैं और किसी पद की लालसा में उन्होंने पार्टी ज्वाइन नहीं की है।