Chhath 2025 Bhojpuri Geet: दिवाली का त्योहार चला गया है और अब छठ महापर्व की तैयारियां पूरे जोरों-शोरों से शुरू हो गई हैं। इस साल छठ फेस्टिवल 25 से 28 अक्टूबर तक मनाया जाएगा, जिसे लेकर लोगों के बीच काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में भोजपुरी सिंगर्स भी नए-नए गाने रिलीज कर रहे हैं, इन गानों को छठ पूजने वाले लोग इस त्योहार के खास मौके पर सुन सकते हैं। अब लिस्ट में अरविंद अकेला कल्लू का नाम भी शामिल हो गया है।
दरअसल, दो दिन पहले ही गायक अरविंद अकेला कल्लू ने अपना नया भोजपुरी छठ गीत ‘ए छठी मईया’ यूट्यूब चैनल Kallu Music World पर रिलीज किया है, जिसे अभी तक लाखों लोगों ने सुन लिया है और साथ ही वह कमेंट सेक्शन में इसकी तारीफ भी कर रहे हैं। चलिए आपको बताते हैं गाने से जुड़ी अन्य चीजें।
भक्ति में डूबे नजर आए सिंगर
‘ए छठी मईया’ भोजपुरी छठ गीत में काजल कश्यप स्क्रीन पर दिखाई दे रही हैं, जो पानी में खड़े होकर छठी मैया की पूजा करते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान वह इमोशनल हो जाती हैं। गाने में आगे उनकी कहानी दिखाई गई है कि वह छठी मैया से कहती हैं कि वह हर साल इसी आस में उपवास करती हैं कि छठी मैया उनकी गोद भर देंगी। दुनिया उन्हें ताने मारती है।
बता दें कि इस गाने को अरविंद अकेला कल्लू ने गया है और वह भी इससे गाते हुए भक्ति में डूबे नजर आते हैं। वहीं, इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं और म्यूजिक प्रियांशु सिंह ने दिया है। इस गाने को सुनने के बाद लोग इसकी तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बहुत ही अच्छा गाना है। वहीं, एक अन्य ने लिखा कि अरविंद की आवाज बहुत अच्छी है। ऐसे में अगर आप भी छठ के गाने सुनते हैं, तो इसे अपनी लिस्ट में शामिल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: निधन से पहले पत्नी मंजू को दिग्गज अभिनेता असरानी ने बताई थी अपनी आखिरी ख्वाहिश, कहा- मेरे जाने के बाद…