भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक बार फिर अपने एक्स बॉयफ्रेंड से जुड़ी बातें शेयर की हैं। उन्होंने बताया है कि रिलेशनशिप से निकलने के बाद उनके साथ बहुत बुरा बर्ताव हुआ और उनकी जान लेने की कोशिश हुई जिसके बाद उन्होंने पुलिस की मदद ली थी। अपनी आपबीती सुनाते हुए अक्षरा सिंह के आंसू निकल गए।
अक्षरा सिंह ने नवभारत टाइम्स को एक इंटरव्यू दिया है जिसमें ये बाते बताई हैं। अक्षरा सिंह ने कहा कि उनके पीछे एसिड लेकर 3 लोग पड़े थे जो उन्हें मारने की धमकी दे रहे थे। उस रात की कहानी को अक्षरा सिंह ने कुछ यूं बयां किया, ‘रात का समय था, मैं खाना लेने बाहर आई थी। खाना लेकर मैं रेस्त्रां से निकली ही थी तभी देखा कि तीन लोग मेरी तरफ बड़ी तेजी से बढ़ रहे हैं। मैं उनको देखकर सहम गई। गाड़ी का दरवाजा खोलकर मैं तुरंत बैठी और वहां से मैंने भागना शुरू कर दिया।’
अक्षरा सिंह ने बताया कि रास्ते में भागते हुए उन्हें एक को-एक्ट्रेस मिल गईं जिन्हें उन्होंने साथ ले लिया। अक्षरा ने आगे कहा, ‘मेरी को एक्ट्रेस ने कहा कि अरे उनके हाथ में तो एसिड की बोतल है। मैंने गाड़ी अंदर से बंद कर लिया था लेकिन मेरे हाथ पैर कांप रहे थे। वो लोग मुझे बाहर से ही धमकी दे रहे थे कि आज तुम निकलो, तुम्हें बताते हैं। वो लगातार मुझे फॉलो करने लगे।’
अक्षरा सिंह इसके बाद मुंबई के चारकोप पुलिस स्टेशन में गईं और रात भर वहीं रहीं। उन्होंने बताया, ‘इंस्पेक्टर साहब बहुत अच्छे थे। उन्होंने सारा रिपोर्ट लिया क्या है क्या नहीं। मैंने उन्हें बताया कि सर मेरे साथ ये सब हो रहा है और मैं कभी भी खत्म हो सकती हूं तो प्लीज मेरी जान बचा लीजिए… मैं हाथ जोड़कर विनती करती हूं। मुझे अपने थाने से ही कुछ लोग दे दीजिए जो मेरी रक्षा कर सकें।’
अक्षरा सिंह ये बातें बताते हुए भावुक हो गईं और रोने लगीं। उनका कहना है कि ये बात वो जिंदगी भर नहीं भूल सकती हैं।
अक्षरा सिंह भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह के साथ एक वक्त रिलेशनशिप में थीं। दोनों की शादी को लेकर भी बातें सामने आ रहीं थीं कि तभी एक दिन खबर आई कि पवन सिंह ने कहीं और शादी कर ली है। अक्षरा सिंह ने आरोप लगाया कि शादी के दिन उन्हें घर में बांध कर कैद कर दिया गया था। उन्होंने पवन सिंह पर मारपीट का भी आरोप लगाया। बाद में विवाद बढ़ा तो अक्षरा की तरफ से एफआईआर भी दर्ज कराई गई।