Khesari Lal Yadav: भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खेसारी लाल यादव ने अपने दमदार अभिनय और संगीत के दम पर लाखों फैंस बनाए हैं। खेसारी लाल यादव बेबाकी से अपनी
बात रखते हैं ऐसा ही कुछ देखने को मिला जब खेसारी से उनकी अग्रेंजी भाषा न जानने को लेकर सवाल किया गया। खेसारी लाल यादव ने इस सवाल के जवाब में कहा की हां उन्हें अंग्रेजी भाषा नहीं आती है लेकिन उन्हें गर्व है कि फिर भी वह सभी लोगों के प्यारे हैं।

एक वेब पोर्टल को दिए इंटरव्यू के दौरान खेसारी ने कहा, ‘yes, no, very good इन्हीं कुछ शब्दों पर मैं 10 सालों से अग्रेंजी भाषा को खींच रहा हूं। मुझे ठीक से अंग्रेजी नहीं आती जिसके चलते थोड़ी बहुद दिक्कत तो है लेकिन ठीक है आप लोगों का प्यार मिलता है भोजपुरी में मुझे वह काफी है।’ खेसारी ने मजाकिया अंदाज में कहा कि अगर मैं अग्रेंजी भाषा को सीखने के लिए क्रैश कोर्स भी करता हूं तो उसको करने में भी मुझे 9 महीने से ज्यादा लगेंगे।

खेसारी ने कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि अग्रेंजी भाषा मत पढ़िये। अगर आप लोगों के पास क्षमता है तो आप पढ़ाई के माध्यम से अपने परिवार का नाम रोशन करें। मेरे पास ऐसा करने की औकात नहीं थी की मैं स्कूल तक जा सकूं। फिर भी हमारे पापा ने हमारे लिए बहुत कुछ किया है। वह अकेले कमाने वाले थे जिसके चलते हम सातों भाइयों को थोड़ा-थोड़ा ही पढ़ा सके थे। मेरा मन पढ़ाई में कम लगता था और जैसे-जैसे में गाना गाने लगा तो फिर किताब से और दूरी हो गई। उस समय मेरे लिए अग्रेंजी भाषा सीखने से ज्यादा यह जरूरी था कि अपने जीवन से गरीबी को कैसे हटाया जाए।’

बता दें कि खेसारी लाल यादव का शुरुआती जीवन काफी गरीबी में गुजरा था। खेसारी छपरा (बिहार) के रसूलपुर चट्टी धनाड़ी गांव के साधारण से परिवार में जन्मे थे। खेसारी ने करीब 10 सालों तक दूध बेचने का काम किया था। इसके बाद वह दिल्ली आकर पत्नी के साथ लिट्टी चोखा की रेहड़ी भी लगाया करते थे। खेसारी ने अपनी कड़ी मेहनत के दम पर इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया और फिर कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखा।