Bhojpuri Trending Video: भोजपुरी गानों को लेकर अक्सर विवाद होता रहता है। कभी अश्लीलता तो कभी द्विभाषीय शब्दों का इस्तेमाल करने की वजह से मामला गरमाता रहा है। भोजपुरी गानों को कई बार इसलिए भी क्रिटिसाइज किया जाता रहा है कि यहां पर सिंगर्स कुछ भी और किसी को लेकर भी गाना बना देते हैं। ऐसे में अब भोजपुरी गाने को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा हुआ है। ये विवाद ब्लू ड्रम को लेकर है। आपको बता दें कि मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद ब्लू ड्रम काफी चर्चा में रहा। इसका खौफ लोगों में आज तक है। सोशल मीडिया पर इस पर काफी मीम्स भी बन चुके हैं। इन सबके बीच अब भजपुरी गाने पर विवाद छिड़ गया है, जिसका कनेक्शन इस ब्लू ड्रम से है। चलिए बताते हैं।

दरअसल, सोशल मीडिया पर जिस भोजपुरी गाने को लेकर बहस छिड़ हुई है वो गाना ‘ब्लू ड्रम’ पर आधारित है। इस सॉन्ग को सौरभ हत्याकांड के ब्लू ड्रम से जोड़ते हुए बनाया गया है। इसकी लोग खूब आलोचना कर रहे हैं। साथ ही गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं। नेटिजन्स का कहना है कि इस तरह से किसी की निर्मम हत्या का मजाक बनाना और उसे फेम लूटना गलत है। लोग इसे बर्दाश्त नहीं कर पा रहे हैं।

आपको बता दें कि इस भोजपुरी गाने का टाइटल ‘ड्रम में राजा’ है। गाना रिलीज होने के बाद से ही चर्चा में आ गया। सोशल मीडिया एक्स पर लोग गाने की एक वीडियो क्लिप को शेयर कर रहे हैं और इस पर रिएक्शन दे रहे हैं। अगर लोगों की प्रतिक्रिया की बात की जाए तो एक यूजर ने लिखा, ‘इन लोगों को शर्म आनी चाहिए।’ दूसरे ने लिखा, ‘कितना गिर गए हैं लोग।’ तीसरे ने लिखा, ‘इस तरह से किसी की मौत का मजाक बनाना बिल्कुल ठीक नहीं है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘इस गाने को बैन कराया जाए और इनको जेल की यात्रा करवाया जाए।’ इसी तरह से लोग इस पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं।

मुस्कान ने पति की हत्याकर शवों को सीमेंट में मिलाया

वहीं, अगर मेरठ के सौरभ हत्याकांड के बारे में बात की जाए तो मर्चेंट नेवी में कार्यरत सौरभ नाम के शख्स की उसकी पत्नी मुस्कान ने बॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर निर्मम हत्या कर दी थी। हत्या के बाद सौरभ के शव के टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में भर दिया था और सीमेंट के साथ मिला दिया था। ताकि किसी को भी शक ना हो सके। जब मामले का खुलासा हुआ तो पुलिस ही नहीं बल्कि लोगों के पैरों तले से जमीन खिसक गई। इस हत्याकांड के बाद लोगों में नीले ड्रम का खौफ बना हुआ है। फिलहाल, मुस्कान और साहिल हत्या के आरोप में जेल में बंद हैं। बताया जा रहा है कि अब मुस्कान प्रेग्नेंट भी है।

‘एक बार थूक दिया तो चाटती नहीं’, पवन सिंह से ब्रेकअप पर बोलीं अक्षरा सिंह, ‘मरना पसंद करूंगी लेकिन…’