Sapna Chaudhary Song Rang Brown Ni: हमेशा सुर्खियों में रहने वाली हरियाणवी डांसर और सिंगर सपना चौधरी के नए गाने ने इंटरनेट पर धूम मचाई हुई है। हाल ही में रिलीज हुए इस गाने में सपना एक अलग अंदाज में नजर आ रही हैं। अब तक हरियाणवी गानों पर देसी स्टाइल में ठुमके लगाने वाली सपना का इस पंजाबी गाने में उनका एक अलग डांस स्टाइल देखने को मिल रहा है। टीपीजेड रिकॉर्ड्स नाम के यूट्यूब चैनल पर रिलीज गाने ‘रंग ब्राउन नी’ ने कुछ ही दिनों में काफी व्यूज इकट्ठा कर लिए। सोशल मीडिया पर यह गाना कम समय में ही वायरल हो गया। लोग इस गाने की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
सपना ने इस गाने की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी दी है। गाने में उनकी मौजूदगी उनके चाहने वालों को रोमांचित करेगी क्योंकि ब्लैक और गोल्डन ड्रेस में वह वीडियो में कहर ढा रही हैं। बात करें गाने के बोल की तो पूरी तरह से पंजाबी तड़का लिए इस गाने के लिरिक्स पंजाबी को सुनने देखने वालों को काफी शानदार लगेगा। गाने को पंजाबी सिंगर कप्तान लाडी ने गाया है जिसे असली गोल्ड ने लिखा है। इस गाने को सपना चौधरी और आरडीके के उपर फिल्माया गया है।
बता दें कि सपना चौधरी ना सिर्फ हरियाणा में ही बल्कि यूपी और बिहार में भी काफी लोकप्रिय हैं। उनके डांस के दीवाने इंटरनेट पर हर उम्र के मौजूद हैं। सपना भोजपुरी गानों पर भी कई बार परफॉर्म कर चुकी हैं। भोजपुरी के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के साथ का उनका डांस काफी वायरल हुआ था। खेसारी के ठीक है सॉन्ग पर सपना और खुद खेसारी ने जबरदस्त डांस किया था। पंजाबी गानों की बात करें तो बावली टरेड गाना काफी सराहा गया था। इस पंजाबी गाने में भी सपना ने बेहतरीन डांस करते नजर आईं थीं। यही नहीं सपना हिंदी फिल्मों और पंजाबी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। हाल में वह अपनी राजनीति में कदम रखने को लेकर सुर्खियों में बनी हुईं हैं। सपना ने भाजपा ज्वाइन किया है जिसको लेकर काफी चर्चाएं जोरों पर हैं।

