भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर धीरू यादव आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो इंडस्ट्री के ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनका डंका इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड तक में बज चुका है। उनकी फिल्म ‘जया’ को कई अवॉर्ड्स मिले और इसके लिए डायरेक्टर को बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड मिला था। उनकी इस फिल्म को विदेश में भी स्क्रीन किया गया था। जहां इसे अच्छा खासा रिस्पांस मिला था। इसके बाद अब वो अपनी हिंदी में एंट्री को लेकर चर्चा में हैं। डायरेक्टर की पहली हिंदी फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ आ रही है, जिसकी शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। इसके निर्माता केशव महेश्वरी हैं।
धीरू यादव की फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ एक कॉमेडी सस्पेंस फिल्म होगी। अब वो सस्पेंस क्या होने वाला है इसके बारे में तो फिल्म के आने के बाद ही पता चल पाएगा। निर्देशक धीरू यादव बहुत ही क्रिएटिव डायरेक्टर हैं। इनकी पिछली फिल्मों को ध्यान रखकर बात करें तो वो जब भी कुछ लाते हैं तो वो रेगुलर फिल्मों से अलग होता है जिसके बारे में लोग नहीं सोच पाते हैं कि क्या ऐसा भी सिनेमा बन सकता है। उन्होंने अपनी फिल्मों से भोजपुरी को एक नई दिशा दी है।
बता दें कि धीरू यादव की फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ का निर्माण केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी यह पहली हिंदी फिल्म है, इसके निर्माता केशव महेश्वरी का कहना है कि वो एक अच्छी फिल्म बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जिसमें मध्य-प्रदेश टूरिज्म को प्रमोट करना चाहते हैं और यहां के नामचीन थिएटर कलाकार जिन्हें रुपहले पर्दे पर बड़ा काम नहीं मिला, उन्हें वो अपनी इस फिल्म में काम देकर अच्छी और क्रिएटिव फिल्में बनाने का प्रयास कर रहे हैं। इसकी शूटिंग भी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की जा रही है। इसके सह निर्माता कृष्णा राठी हैं।
ये हैं फिल्म के अहम कलाकार
बहरहाल, अगर धीरू यादव की पहली हिंदी फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ की स्टारकास्ट की बात की जाए तो ये हिंदी के सितारों से सजी हुई फिल्म है। इसमें अहम रोल में राजीव वर्मा, अंबिका वाणी,संदीप यादव,ऋतु महेश्वरी,मुनमुन चक्रवर्ती,राजीव अयाची, योगेश तिवारी,द्वारिका दाहिया,अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, राजाराम ,बंटी शर्मा,अंकित अग्रवाल, शिवम यादव और अन्य कलाकार अहम रोल में होंगे। इतना ही नहीं, इस फिल्म का हिस्सा भोजपुरी के प्रतिष्ठित विलेन और थिएटर आर्टिस्ट संजय पांडे भी हैं। वो अपने विलेन के रोल के लिए तो जाने ही जाते हैं साथ ही अपनी कॉमेडी टाइमिंग के लिए भी बखूबी जाने जाते हैं।
क्या आप जानते हैं कि धीरू यादव भोजपुरी के बड़े डायरेक्टर हैं और उनकी फिल्म ‘जया’ का इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड में डंका बज चुका है? इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।