रवि किशन (Ravi Kishan) आज भोजपुरी सिनेमा जगत का बड़ा नाम हैं। उन्होंने ने ना केवल भोजपुरी फिल्मों में बल्कि साउथ और बॉलीवुड के साथ ओटीटी में भी अपनी एक्टिंग का खूब दम दिखाया है। वो आज भले ही एक सफल एक्टर के साथ-साथ राजनेता बीजेपी सांसद के तौर पर जाने जाते हैं लेकिन, यहां तक पहुंचने के लिए उन्होंने भी काफी मशक्कत की है। उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में मिट्टी के घर में रहने वाले रवि किशन मुंबई 500 रुपए लेकर आए थे। मां ने पिता के डर से घर से भगाया था। यहां उन्होंने काफी मेहनत की। 10*12 की खोली में रहते थे। ऐसे में उनसे जुड़े उस किस्से के बारे में बता रहे हैं, जिसके बारे में एक्टर ने खुद बताया था।

दरअसल, रवि किशन ने एक बार बताया था कि वो जब इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रहे थे तो उन्होंने काफी कुछ देखा था। कभी मेकर्स काम देते थे तो पैसे नहीं देते थे। कभी कास्टिंग काउच का शिकार हुए। इतना ही नहीं, एक बार तो उनको जिगोलो बनने का भी ऑफर मिल गया था। रवि किशन ने एक बार रजत शर्मा के शो ‘आपकी अदालत’ में शिरकत की थी। इस दौरान उन्होंने अपने करियर के बारे में काफी कुछ शेयर किया था।

‘आपकी अदालत’ में रजत शर्मा ने रवि किशन से कास्टिंग काउच पर चर्चा की थी और पूछा था कि उस रात क्या हुआ था? इस पर भोजपुरी स्टार ने बताया था, ‘जब आप स्ट्रगल करते हैं तो आपके जीवन में ऐसी चीजें आती हैं। मैं उनका नाम नहीं ले सकता कि वो कौन थीं? क्योंकि आज वो बहुत काबिल इंसान बन चुकी हैं। खैर मैं बच गया वहां से। मैं निकल गया था। मैंने कहा नहीं कोई बात नहीं मुझे फिल्म नहीं चाहिए। उन्होंने कहा था कि कॉफी पीने रात में आइए। मैंने बोला कॉफी तो लोग दिन में पीते हैं। मैं वहां से निकल गया और मैं वहां फंसा नहीं।’

जब मिला जिगोलो का ऑफर

इसी चर्चा को आगे बढ़ाते हुए रजत शर्मा ने अपने शो में रवि किशन से पूछा था, ‘जब राज खुल ही रहे हैं तो ये भी बता दीजिए कि आपकी बॉडी देखकर जिगोलो बनने का भी ऑफर मिला था।’ उनके इस सवाल पर एक्टर तेजी से हंसने लगते हैं और कहते हैं, ‘अरे आप?’ भोजपुरी स्टार हाथ जोड़कर कहते हैं, ‘आप ये सब मत करवाइए, अब मेरी पोजिशन बदल गई है। ऐसी बहुत सारी चीजें लाइफ में ऑफर होती रही हैं। जब आप स्ट्रगल करते हैं तो बहुत पड़ाव आते हैं लाइफ में। सब लोग चाहते हैं कि आप उसमें फंस जाएं। कुछ लोग उलझ भी जाते हैं। मैं तो सभी से यही अनुरोध करूंगा। कृपया आप लोग स्ट्रगल के वक्त जीवन में फंसे नहीं।’

‘पितांबर’ से किया था बॉलीवुड डेब्यू

आपको बता दें कि रवि किशन ने एक्टिंग में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘पितांबर’ से की थी, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी। इसके बाद उन्होंने फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ की, जिसमें काजोल, मौसमी चटर्जी और जीतू साहब और केपी राजू थे। ये फिल्म भी फ्लॉप रही थी। केपी राजू कन्नड़ फिल्म से थे और रवि किशन ने उन्हें अपना गुरु बताया था। इसके बाद उन्होंने शाहरुख खान के साथ ‘आर्मी’ में नजर आए। यहां से जीवन में थोड़ा बदलाव आया और काम करते गए। मेहनत की। फिर एक दिन दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक ने फिल्म ‘तेरे नाम’ के लिए उन्हें बुलाया और इसमें सपोर्टिंग रोल के लिए कास्ट किया। इसके लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का अवॉर्ड भी मिला था। यहां से रवि किशन का करियर चल पड़ा।