भोजपुरी सिनेमा की ड्रीम गर्ल और हॉट केक कही जाने वाली अंजना सिंह (Anjana Singh) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो टीवी से लेकर भोजपुरी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने में सफल रही हैं। अंजना फिल्मों के साथ ही सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और खुद से जुड़े पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस की 2.5 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलोइंग है। अंजना सिंह की फिल्मों और गानों का लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं। उनकी अदाओं पर लोग फिदा है। ऐसे में अब एक्ट्रेस ने सावन महीने में बड़ा धमाका किया है। उनकी अपकमिंग फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर होने जा रहा है। ऐसे में चलिए बताते हैं कि आप उसे कब और कहां देख सकते हैं वो भी फ्री।

दरअसल, अंजना सिंह भोजपुरी फिल्म ‘व्रत सोलह सोमवार के’ में नजर आने वाली हैं। इसका वर्ल्ड प्रीमियर होने वाला है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करके दी है। फिल्म का वर्ल्ड प्रीमियर 31 जुलाई को शाम 07:00 बजे और 1 अगस्त सुबह 09:30 बजे रापचिक टीवी चैनल पर किया जाएगा। फिल्म के ट्रेलर की क्लिप को एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। इसे साझा करने के साथ ही एक्ट्रेस ने कैप्शन लिखा है। आपको बता दें कि फिल्म का ट्रेलर सोमवार को रिलीज किया जा चुका है।

अगर ‘व्रत सोलह सोमवार के’ की कहानी की बात की जाए तो इसमें तीन बहनों की स्टोरी को दिखाया गया है, जिसके पिता बेहद गरीब होते हैं और उन्हें अपनी तीनों बेटी की शादी की चिंता होती है। ऐसे में वो बेटियां सोलह सोमवार का व्रत करती हैं। ताकि महादेव उनकी चिंता को दूर कर दें। फिल्म में अंजना सिंह के अलावा अमरीश सिंह और कुणाल सिंह जैसे कलाकर अहम रोल में हैं। मूवी का निर्देशन दिनेश एस यादव ने किया है। इसके निर्माता सुरेंद्र सिंह हैं।

बहरहाल, इसके अलावा अगर अंजना सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो वो ‘हम साथ साथ हैं’, ‘बड़की भाभी’ और ‘मेरी बेटी मेरा अभिमान’ में नजर आने वाली हैं। उनकी इन फिल्मों का लोगों को बेसब्री से इंतजार है।