भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड, साउथ और ओटीटी तक में एक्टिंग का लोहा मनवा चुके एक्टर रवि किशन (Ravi Kishan) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। वो आज भले ही एक सफल अभिनेता हैं, लेकिन उन्होंने इस सफलता के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। एक्टर ने फिल्मों में आने से पहले बेहद गरीबी के दिन देखे हैं। उनके पिता की दूध की डेयरी हुआ करती थी और मां गृहणी थीं। वो मिट्ट् की घर में रहते थे। मां के पास साड़ी फटी थी। खेत गिरवी पड़ा था। ऐसे में रवि किशन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें संघर्ष के दिनों के बारे में बता रहे हैं। चलिए बताते हैं एक्टर ने क्या कुछ कहा।
दरअसल, रवि किशन ने एक बार जी ईटीसी से बात की थी। इस दौरान उन्होंने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और कहा था कि उनके पिता के साथ रिश्ते कुछ ठीक नहीं थे। उनके पिता हमेशा से ही एक्टिंग के खिलाफ थे। वो चाहते थे कि उनके बेटे रवि किशन घर का दूध-दही का बिजनेस संभालें या फिर कोई और काम करें। ऐसे में एक बार उन्हें रंगे हाथों सीता के रोल में पकड़ लिया था फिर उनकी जमकर धुलाई की थी। एक्टर का मानना था कि अगर उस दिन मां ने 500 रुपए देकर नहीं भगाया होता तो वो उन्हें जान से ही मार देते।
इतना ही नहीं, रवि किशन ने बताया कि उनका खेत गिरवा पड़ा था। जब वो मुंबई से पैसे कमाकर गए और खेत पर लिया हुआ कर्ज भर दिए तो उनके पिता को यकीन हो गया था कि उनका बेटा अब कमाने लगा है और अच्छा कमाता है, जिसके बाद उनका रिश्ता ठीक हो गया था।
फिल्म मेकर्स ने नहीं दिए 80 हजार
इतना ही नहीं, रवि किशन ने आगे बताया कि शुरुआती दिनों में उन्हें काम मिलता था तो पैसे नहीं मिलते थे और पैसे मिलते थे तो काम नहीं। इससे जुड़ा इसी इंटरव्यू में उन्होंने एक किस्सा बताया कि फिल्म ‘उधार की जिंदगी’ में काम किया था। प्रोड्यूसर को 80 हजार रुपए देना था। डबिंग करना था। बारिश बहुत हो रही थी फिर भी वो डबिंग के लिए जैसे-तैसे पहुंच गए थे। 7-8 घंटे स्टूडियो में थे और डबिंग की। प्रोड्यूसर ने उनसे कहा था कि डबिंग कर लो फिर चेक देते हैं। फिर जब वो स्टूडियो से बाहर आए और चेक मांगा तो प्रोड्यूसर ने जवाब दिया था, ‘अरे पगले कहीं के पागल हो क्या? काम दे दिया बहुत है। चेक मांगना नहीं वरना रोल काटकर फेंक दूंगा।’ प्रोड्यूसर की बात सुनकर वो एकदम ब्लैंक हो गए थे। फिर वो वहां से बारिश में रोते हुए वहां से चले गए।
रवि किशन से पूछा गया था कि उन्होंने कोई कंप्लेंट भी नहीं की? इस पर एक्टर ने कहा कि उन्होंने कोई शिकायत नहीं की क्योंकि उनके लिए पैसे नहीं उस समय सिनेमा जरूरी था।
बहरहाल, अगर रवि किशन के प्रोफेशनल फ्रंट की बात की जाए तो वो आखिरी बार फिल्म ‘लापता लेडीज’ में नजर आए थे। इसमें उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया था। उनकी इस फिल्म को ‘ऑस्कर 2025’ जैसे बड़े अवॉर्ड के लिए भेजा गया है। इसका निर्माण आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव ने किया था।