भोजपुरी के पावरस्टार कहे जाने वाले एक्टर पवन सिंह (Pawan Singh) फिल्मों और गानों के लिए जाने जाते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड की अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘स्त्री 2’ के लिए गाना गाया है। इसमें उनकी आवाज को काफी पसंद किया जा रहा है। फिल्मों और गानों के अलावा एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी सुर्खियों में रहे हैं। पत्नी ज्योति सिंह के साथ उनका लंबे समय तक विवाद रहा है। यहां तक कि तलाक का मामला कोर्ट तक पहुंच गया था लेकिन, बाद में दोनों के बीच सुलह हो गई और ज्योति मायके से ससुराल में खुशी-खुशी आ गईं। अब वो साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं और एक-दूसरे को फुल सपोर्ट करते हैं। ऐसे में अब तलाक और विवादों के बाद ज्योति सिंह ने फैंस को गुड न्यूज दी है।
दरअसल, जहां पवन सिंह भोजपुरी और अब बॉलीवुड में नए-नए प्रोजेक्ट्स को बिजी रहते हैं वहीं, उनकी वाइफ ज्योति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो यहां पर खुद से जुड़े पोस्ट्स शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर कर फैंस को गुड न्यूज दी है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है।
अब अगर ज्योति सिंह द्वारा दी गई गुड न्यूज की बात की जाए तो उन्होंने एक न्यूबॉर्न बेबी का वीडियो शेयर किया है। इसमें वो इसे गोद में लिए हुए प्यार लुटाते नजर आ रही हैं। बच्चे के जन्म की खुशी की चमक उनके चेहरे पर साफ तौर से देखी जा सकती है। ज्योति ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘मौसी बेटा।’ जी हां, पवन सिंह की वाइफ मौसी बन गई हैं। इस वीडियो के सामने आते ही लोग बधाइयां दे रहे हैं साथ ही उनसे सवाल कर रहे हैं कि वो कब खुशखबरी दे रही हैं। लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘आप मां कब बनेंगी?’ इसके साथ ही कई लोग पवन सिंह और ज्योति के जल्द पेरेंट्स बनने की दुआएं दे रहे हैं।
6 साल पहले की थी पवन सिंह ने ज्योति से दूसरी शादी
आपको बता दें कि पवन सिंह की ज्योति सिंह से दूसरी शादी है। कपल ने साल 2018 में ज्योति के साथ फेरे लिए थे, जिसके कुछ समय के बाद इनके रिश्ते में भी दरार आ गई थी। दोनों ने सोशल मीडिया पर जमकर बवाल काटा था। इस दौरान आरोपों और प्रत्यारोपों का सिलसिला जारी रहा था। ज्योति ने ससुराल वालों पर गर्भपात से लेकर सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। हालांकि, अब सब कुछ ठीक है और दोनों साथ हैं। गौरतलब है कि पवन सिंह ने ज्योति से पहले नीलम सिंह से शादी की थी। नीलम ने शादी के एक साल बाद ही सुसाइड कर लिया था।