सिनेमा जगत में दो स्टार्स के बीच विवाद ना हो ऐसा कम ही देखने के लिए मिलता है। बॉलीवुड में सलमान-शाहरुख के मनमुटाव के काफी किस्से रहे हैं। हालांकि, बाद में चीजें सुधरीं और अब वो अच्छे दोस्त हैं। ऐसे में भोजपुरी इंडस्ट्री में भी सलमान-शाहरुख की ही तरह तो बड़े स्टार रहे हैं, जिनका विवाद जगजाहिर रहा है। दोनों के बीच सोशल मीडिया पर जुबानी जंग खूब रही। यहां तक कि नौबत ये आ गई थी कि बात मर्दानगी तक पहुंच आई। लेकिन, इनके बीच बाबा सिद्दीकी बनकर रवि किशन आए और लखनऊ के अवॉर्ड शो में इनका पैचअप करवाकर गले मिलवाया। ऐसे में अब पहली बार पवन सिंह ने खेसारी संग अपने रिश्ते और विवाद पर चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि वो खेसारी को अपना कॉम्पटीटर नहीं मानते हैं।
दरअसल, पवन सिंह ने हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने अपनी निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर बात की है। साथ ही कुछ किस्से भी बताए और इस दौरान उन्होंने खेसारी के साथ अपने विवादों और रिश्ते को लेकर भी बात की। शुभांकर ने खेसारी के पुराने स्टेटमेंट के बारे में पवन को बताया कि उन्होंने इंटरव्यू में कहा था कि पहले उन्होंने पवन सिंह से अच्छा गाना गाया, अच्छी बॉडी बनाई उसके बाद जब राजा टू राजा हो गया।
इस पर पवन सिंह ने जवाब दिया कहा, ‘तो देखकर ही ना बॉडी बनाए हो। पैदा होते ही पवन सिंह तो पवन सिंह नहीं बन गया। हम भी किसी को सोचे होंगे। खेसारी क्या है ना कि थोड़े बोलते ज्यादा हैं। क्या है कि जो भी है छोटा भाई है। अगर उसे दो बात बोलकर खुशी मिलती है कि मैंने पवन भैया अच्छी बॉडी बनाया, सिंगिंग का बात किया, एक्टिंग का बात किया। अच्छी बात है। भगवान करे तुम सभी से अच्छा काम करो। पवन सिंह क्या सबसे अच्छा करो। रही बात इंडस्ट्री की राजा कौन है क्या है क्या नहीं कौन स्टार, कौन पावरस्टार है और कौन सुपरस्टार है ये तो जनता बताएगी। हम खुद कहें।’
पवन सिंह ने आगे कहा, ‘सौ बात की एक बात तुम बहुत अच्छा करो, जो कर रहे हो उससे भी अच्छा करो और मैं खेसारी लाल को अपना कॉम्पटीटर नहीं मानता हूं। मैं आपको अपना भाई मानता हूं छोटा भाई मानता हूं। ये दुआ करता हूं जो आप कर रहे हैं और अच्छा करें और इससे भी बड़ा स्टार बनें।’
कैसे शुरू हुआ पवन सिंह और खेसारी का विवाद?
इसके साथ ही पवन सिंह ने खेसारी लाल के साथ विवाद शुरू होने पर भी रिएक्शन दिया। उनसे पूछा गया कि क्या सच में आपका विवाद उस नेपाली टैटू गर्ल की वजह से शुरू हुआ, जिसने खेसारी का टैटू अपने हाथ पर बनवाया था? क्योंकि इसके बाद आप दोनों के फैंस आमने-सामने आ गए थे। इस पर पवन सिंह ने कहा, ‘मेरे ऐसे बहुत फैन रहे हैं, जिन्होंने मेरे लिए शरीर पर कहां नहीं टैटू बनवाए हैं, लेकिन मैंने कभी लाइव आकर तो नहीं कहा और ना ही खबरें लगवाया।’
खेसारी के ‘बिग बॉस’ में जाने पर दिए स्टेटमेंट पर भी दी सफाई
इसके अलावा पवन सिंह ने अपने उस स्टेटमेंट पर भी सफाई दी जब वो खेसारी लाल के ‘बिग बॉस 13’ में एंट्री लेने की चर्चा जोरों पर थी। इस दौरान पवन ने तंज कसते हुए कहा था कि लोग 2-4 हजार के लिए कहां-कहां नहीं जाकर काम कर रहे हैं। इस बयान पर सफाई देते हुए पवन ने कहा, ‘कैमरा ऑफ कीजिए घर चलकर एग्रीमेंट देख लीजिए। पवन सिंह कहां है लखनऊ में इवेंट कहां हुआ लखनऊ में। ये पवन ने नहीं ये हमारी जनता का आशीर्वाद है। पवन कुछ नहीं है। पवन शून्य है। मैं आज जो भी हूं अपनी जनता के आशीर्वाद से हूं। मैंने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव के साथ ठुमका लगाया तो मैंने लाइव आकर बोला क्या कि मैंने ये कर दिया। रही बात दो चार पांच हजार की तो उसकी भी आत्मा जानती है कि पवन सिंह कितने में फिल्म करता है और कितने में गाना करता है। ये बात दिल की है तो दिल में रहे।’
बहरहाल, अब पवन सिंह और खेसारी अच्छे दोस्त हैं। दोनों का पैचअप लखनऊ के इवेंट में रवि किशन ने इन्हें गले मिलवाया था। वहीं, खेसारी का पैचअप काजल राघवानी के साथ ही इसी दौरान हुआ था। दोनों के फैंस इनकी दोस्ती से काफी खुश हुए थे।