भोजपुरी सेलेब्स और उनकी फिल्मों की अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है। इसके गाने हों या फिर फिल्में लोग इन्हें बड़े ही मजे से देखना और सुनना पसंद करते हैं। आलम ऐसा है कि ये जैसे ही रिलीज होती हैं तो इंटरनेट पर छा जाती हैं। कोई ना कोई गाना आए दिन चर्चा में रहता है। फिर चाहे फिल्मों को यूट्यूब या फिर सिनेमाघरों में रिलीज किया जाए। ऐसे में अगर आप भोजपुरी फिल्मों के दीवाने हैं और नई फिल्में देखना पसंद करते हैं फिर भी मजबूरन आपको पुरानी ही फिल्मों से खुद को एंटरटेन करना पड़ रहा है तो चलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं भोजपुरी की दमदार फिल्में, जिन्हें आप फ्री में ओटीटी पर देख सकते हैं। जहां पहले जियो सिनेमा पर आप आराम से फिल्मों को फ्री में देख लेते थे, अब वहां भी सब्सक्रिप्शन लेना पड़ता है। लेकिन, भोजपुरी फिल्मों के लिए आपको किसी सब्सक्रिप्शन की जरूरत नहीं है तो चलिए हमारे साथ मुफ्त में देखिए भोजपुरी नई और बेहतरीन फिल्में।

‘प्रेम की पुजारन’

खेसारी लाल यादव और यामिनी सिंह स्टारर फिल्म ‘प्रेम की पुजारन’ को आप यूट्यूब पर फ्री में देख सकते हैं। इस मूवी को एक महीने पहले ही कैप्टन वॉच हिट्स के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इसमें दोनों स्टार्स के साथ इंडस्ट्री की बोल्ड एक्ट्रेस रक्षा गुप्ता भी हैं। इनकी तिकड़ी ने पहली बार साथ में काम किया है। ये एक फैमिली ड्रामा और रोमांटिक फिल्म है, जिसमें आपको खेसारी लव स्टोरी देखने के लिए मिलती है। फिल्म को एक महीने में 3 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

‘सास भी कभी बहू थी’

आदित्य ओझा, संचिता बनर्जी, किरण यादव और संजय पांडे स्टारर फिल्म ‘सास भी कभी बहू थी’ को तीन हफ्ते पहले B4U Bhojpuri से यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। एक फैमिली कॉमेडी ड्रामा मूवी है। इसे दो करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

‘शादी बाय चांस’

युवा दिलों की धड़कन भोजपुरी स्टार अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म ‘शादी बाय चांस’ को एंटर 10 रंगीला के यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया था। इसे पिछले महीने ही रिलीज किया गया है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्रियंका रेवड़ी और दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे भी अहम रोल में हैं। वहीं, यामिनी सिंह ने कैमियो किया है। इसके साथ ही अवधेश मिश्रा और प्रकाश जैस जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिका में हैं। इसे 69 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

‘बड़की बहू छोटकू बहू’

रानी चटर्जी और काजल राघवानी स्टारर फिल्म ‘बड़की बहू छोटकू बहू’ सिनेमाघरों में खूब बवाल काटा था। ऐसे में जब इसे यूट्यूब पर रिलीज किया गया तो इसने यहां भी कम बवाल नहीं काटा। फिल्म को रिलीज किए हुए एक महीना हुआ है और इसे ढाई करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। महिला प्रधान फिल्म में रानी और काजल की एक्टिंग की जमकर तारीफ की जा रही है। इसे एंटर10 रंगीला के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। हालांकि, फिल्म का अभी फर्स्ट पार्ट रिलीज किया गया है। पूरी फिल्म अभी रिलीज होनी बाकी है।

‘साजन’

आम्रपाली दुबे और प्रवेश लाल यादव की पहली भोजपुरी फिल्म ‘साजन’ को निरहुआ म्यूजिक वर्ल्ड से रिलीज किया गया है। इसके जरिए दोनों स्टार्स पहली बार स्क्रीन शेयर करते हुए नजर आए हैं। इसमें उनके साथ संजय पांडे हैं। इसके अलावा दिवंगत एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने स्पेशल अपीयरेंस दी है। ये एक फैमिली ड्रामा मूवी है। इसमें पति और पत्नी के रिश्ते की कहानी को दिखा दिखाया गया है, जो आपको काफी भावुक कर देती है। इसे तीन महीने में साढ़े सात मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देखें भोजपुरी की फिल्में एकदम फ्री

इसके साथ ही यूट्यूब की लिस्ट के बाद अगर ओटीटी की बात की जाए तो भोजपुरी फिल्मों को आप मुफ्त में जियो सिनेमा और एमएक्स प्लेयर से देख पर देख सकते हैं। यहां पर निरहुआ की ‘माई’ (जियो सिनेमा), ‘तूतूमैंमैं’ (जियो सिनेमा), ‘सनम झूठ मत बोलो’ (जियो सिनेमा), ‘सनम मेरे हमराज’ (जियो सिनेमा) और ‘बेवफा सनम’ (जियो सिनेमा) देख सकते हैं। वहीं, एमएक्स प्लेयर की बात की जाए तो यहां पर ‘घरवाली बाहरवाली’, ‘शेरनी’, ‘सजना मंगिया सजाइदा हमार’, ‘जोड़ी नंबर 1’ और ‘लोफर’ जैसी फिल्मों को देख सकते हैं।