भोजपुरी सिनेमा का कद अब धीरे-धीरे काफी बढ़ गया है। यहां अश्लीलता से परे फिल्में बन रही हैं और उनके सब्जेक्ट्स की काफी चर्चा हो रही है। भोजपुरी में आज हॉरर-कमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक खूब फिल्में देखने के लिए मिलती है। विदेश में भी इनका डंका बजने लगा है। कान्स में प्रदीप पांडे चिंटू की फिल्म ‘अग्निसाक्षी’ की स्क्रीनिंग रखी गई थी, जिसे पॉजिटिव रिस्पांस मिला था। ऐसे में अब एक और भोजपुरी फिल्म का विदेश में डंका बजा है। वो है ‘जया’। इसने इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड की लिस्ट में जगह बनाई है। साथ ही इस मूवी के डायरेक्टर ने भी लिस्ट में जगह बनाई है।
दरअसल, हाल ही में मोक्खो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और जियो फाउंडेशन द्वारा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल और इंडियन इंडिपेंडेंट इंटरनेशन फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया गया था। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी फिल्म ‘जया’ को बेस्ट रीजनल फिल्म के अवार्ड से सम्मानित किया गया है। ऐसे में ये भोजपुरी सिनेमा और फिल्म के मेकर्स के लिए गर्व की बात है। इतना ही नहीं, ‘जया’ के निर्देशक धीरू यादव को भी को इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित किया गया है।
बात की जाए फिल्म ‘जया’ की तो इसे मिले अवॉर्ड से मेकर्स काफी खुश हैं। उनका मानना है कि ‘जया’ इंटरनेशनल अवार्ड को डिजर्व करती है क्योंकि इस फिल्म की मेकिंग और कॉन्सेप्ट दोनों ही लाजवाब है। यह फिल्म अभी हाल ही ऑल ओवर इंडिया रिलीज हुई थी, जिसे दर्शकों का भरपूर प्यार मिला और यह एक ऐसी भोजपुरी फिल्म थी, जिसे हर वर्ग के दर्शकों ने देखा पसंद किया और कहां ऐसी फिल्में भोजपुरी सिनेमा में बहुत कम बनती है, जो दिल को छू जाती है।

‘कटान’ को भी मिला अवॉर्ड
इसके साथ ही आपको बता दें कि इससे पहले हाल ही में धीरू यादव की एक और फिल्म ‘कटान’ को खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में बेस्ट फिल्म के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था और अभी कुछ दिन पहले फिल्म ‘कटान’ का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो देश के किसानों की जमीनों की नदियों से हो रही कटान समस्या पर आधारित है। इसे बहुत जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
अगर डायरेक्टर धीरू यादव की बात की जाए तो वो बिहार से ताल्लुक रखते हैं। उन्होंने कोटा राजस्थान से बी टेक की पढ़ाई की है। पढ़ाई के बाद वो वहां से मुंबई आ गए थे। मुंबई आने के बाद उन्होंने काफी मेहनत की। बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम किया। फिर इनकी मेहनत रंग लाई और कई बड़े सीरियल में डायरेक्टर के पद पर काम करने का मौका मिला। धीरू यादव की आने वाली फिल्मों में ‘लॉटरी’ है। उनकी कई रिजनल फिल्में पहले रिलीज हो चुकी हैं।
गौरतलब है कि फिल्म ‘जया’ का निर्माण वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले किया गया था। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। फिल्म के लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं। फिल्म में मुख्य भूमिका में माही श्रीवास्तव और बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार दयाशंकर पांडे हैं।