डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर दिनेश विजान की फिल्म ‘स्त्री 2’ को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज कर दिया गया है। इसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर, अपारशक्ति खुराना, पंकज त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी लीड रोल में हैं। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म की जमकर तारीफ हो रही है। सोशल मीडिया पर भी इसे दर्शकों की ओर से काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी प्रेस कॉन्फ्रेंस में रखी गई थी, जिसमें स्टारकास्ट समेत दिनेश और अमर कौशिक भी पहुंचे थे। इस पीसी में दिनेश ने पवन सिंह के गाने को लेकर बात की और बताया कैसे उनके साथ उन्होंने एक रात में ही इस गाने को तैयार किया।
दरअसल, ‘स्त्री 2’ की प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिनेश विजान से फिल्म के हिट सॉन्ग ‘आई नहीं’ को लेकर सवाल किया गया कि आखिर उन्होंने कैसे पवन सिंह को बॉलीवुड में बतौर सिंगर ब्रेक दिया। इसके पीछे की कहानी के बारे में बात करते हुए दिनेश ने बताया कि इस गाने की डबिंग एक दिन पहले ही की गई थी। इसे एक दिन में ही तैयार किया गया था। दिनेश विजान, पवन सिंह को लेकर बताते हैं, ‘मैंने पवन सिंह को पहली बार एक शादी में गाते हुए सुना था। वहां मेरे साथ मेरा म्यूजिक राइटर जिगर भी था। मुझे पवन सिंह का नाम उसी ने सजेस्ट किया और अगले दिन लॉन्च था। मैं पवन सिंह से कभी मिला नहीं था और हमें उनको क्रेडिट देना होगा कि हमने उन्हें रात में कॉल किया और सुबह ये डब हुआ फिर रात को गाना लॉन्च किया गया।’
दिनेश विजान आगे बताते हैं, ‘हमें मालूम था कि वो भोजपुरी के बड़े स्टार हैं लेकिन ये नहीं मालूम था कि वो इतने बड़े स्टार हैं ये हमें गाना लॉन्च के बाद पता चला। उन्होंने इस गाने को और स्त्री को इस तरह से अपनाया क्योंकि मैंने श्रद्धा और राज के साथ उनकी एक दो क्लिप देखी। इसमें उन्होंने इतना प्यार दिया, मैं बता नहीं सकता। नॉर्थ की एक खासियत है कि वो जिसे प्यार करते हैं ना उसमें कंजूसी नहीं दिखाते हैं। मैं तहेदिल से उनका शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। अगर आज वो नहीं होते तो ‘आई नहीं’, ‘आई नहीं’ नहीं होता।’
‘हमने उनकी पावर देख ली’
इसके साथ ही दिनेश विजान के बाद राजकुमार राव ने भी पवन सिंह को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, ‘मैंने और श्रद्धा ने ये लाइव विटनेस किया है कि पवन सिंह सच में पावरस्टार हैं, जो कि उनको बुलाया जाता है। हमने उनके फैंस देखे हैं।’ इस पर दिनेश विजान कहते हैं, ‘हमने उनका पावर देखा है।’
पवन सिंह ने बॉलीवुड में किया डेब्यू
आपको बता दें कि पवन सिंह ने अपने सिंगिंग में अपने करियर की शुरुआत 11 साल की उम्र की थी। उन्होंने पहली बार ‘ओढ़निया वाली’ एलबम गाया था। हालांकि, उन्हें दुनियाभर में नेम और फेम ‘लगावेलु लिपिस्टिक’ से मिली थी। इसके बाद उन्होंने भोजपुरी में ढेरों ब्लॉकबस्टर गाने और फिल्में दी। अब वो बॉलीवुड में डेब्यू कर चुके हैं। ‘स्त्री 2’ के जरिए भोजपुरी पावरस्टार ने अपना पहला बॉलीवुड सॉन्ग ‘आई नहीं’ गाया है। इस पर लोग खूब प्यार लुटा रहे हैं।