भोजपुरी सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर धीरू यादव अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो अपनी पहली हिंदी फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ बना रहे हैं, जिसकी शूटिंग भी जारी है। धीरू यादव को भोजपुरी में ‘जया’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। वो इस मूवी से इंटरनेशनल फिल्म अवॉर्ड तक अपना डंका पीट चुके हैं। ऐसे में अब हिंदी में भी बवाल काटने के लिए तैयार हैं। ऐसे में अब उनकी इस फिल्म में बिहार के लाल की एंट्री हुई है। उनका नाम राजेश राय है। एक्टिंग के बचपन से सपने देखने के लिए राजेश की भी ये पहली हिंदी फिल्म है। इससे वो बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं और अपने सपने को उड़ान देने वाले हैं। वो मूवी की शूटिंग भी शुरू कर चुके हैं। फिल्म के निर्माता केशव महेश्वरी हैं।
हिंदी फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ से अभिनेता राजेश राय अपने फिल्मी सफर की शुरुआत कर रहे हैं। इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में जोर-जोर से चल रही है। फिल्म जगत में डेब्यू को लेकर राजेश राय काफी उत्साहित हैं और ये राजेश राय की सालों की मेहनत का नतीजा है, जो ‘बिजली का लट्टू’ के जरिए लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इस उपलब्धि के लिए राजेश राय निर्देशक धीरू यादव को श्रेय देते है। उन्होंने कहा, ‘मैं धीरू यादव जी का हमेशा आभारी रहूंगा, जो उन्होंने मुझे इस काबिल समझा।’
समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं राजेश राय
बाकी बात करें राजेश राय की तो वो बिहार के समस्तीपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बिहार के छोटे से गांव से निकलकर वो मुंबई गए वहां अनुपम खेर एक्टिंग स्कूल से एक्टिंग सीखी। थियेटर्स किए फिर उन्होंने टीवी शोज का रुख किया। यहां पर अभिनेता ने ‘सावधान इंडिया’, ‘क्राइम पेट्रोल’ में काम किया। इसके बाद उन्होंने वेब सीरीज में किस्मत आजमाई और ‘हसल’ जैसी वेब सीरीज का हिस्सा बने। इसमें उनके काम को काफी पसंद किया गया। अब आने वाले दिनों में उनके पास बैक टू बैक 4 फिल्में हैं।
‘बिजली का लट्टू’ के बारे में
बता दें ‘बिजली का लट्टू’ कॉमेडी सस्पेंस फिल्म है, क्योंकि इसका टाइटल बिजली ही सस्पेंस दे रहा है कि कौन सी बिजली की बात है लाइट वाली बिजली या और कोई। अब वो तो फिल्म का ट्रेलर और मूवी की रिलीज के बाद ही सारा सस्पेंस साफ हो पाएगा कि आखिर बिजली कौन है और लट्टू कौन है। फिल्म का निर्माण केशव मीडिया एंड एंटरटेनमेंट और व्हिम म्यूजिक प्राइवेट लि० के बैनर तले हो रहा है, जिसके निर्माता केशव महेश्वरी है सह निर्माता कृष्णा राठी है लेखक निर्देशक धीरू यादव हैं और स्क्रीनप्ले डायलॉग धीरू यादव व विजय साहनी का है।
इसके साथ ही अगर फिल्म ‘बिजली का लट्टू’ की कास्टिंग की बात करें तो ये फिल्म हिंदी सितारों से सजी हुई, जिसमें मुख्य भूमिका में राजीव वर्मा, संजय पांडे,अंबिका वाणी, संदीप यादव, ऋतु महेश्वरी, मुनमुन चक्रवर्ती, राजीव अयाची, योगेश तिवारी,द्वारिका दाहिया,अनन्या राठी, पुष्पा पंथ, राजाराम ,बंटी शर्मा,अंकित अग्रवाल, शिवम यादव,अंशुल गिरी जैसे स्टार्स नजर आने वाले हैं।