भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाली एक्टर खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) फिल्मों के साथ-साथ विवादों की वजह से काफी चर्चा में रहते हैं। उनका विवादों से पुराना नाता रहा है। अक्सर किसी ना किसी के साथ उनकी जुबानी जंग हो ही जाती है। फिर चाहे वो पवन सिंह हों या फिर अरविंद अकेला कल्लू और काजल राघवानी। पिछले कुछ दिनों से भोजपुरी में विवाद शांत थे लेकिन अब एक बार फिर से खेसारी से जुड़ा विवाद शुरू हो गया है। इस बार रानी चटर्जी के साथ जुबानी जंग होती दिखाई दे रही है। खेसारी ने करियर के शुरुआत में रानी के साथ काम किया है और उनकी केमिस्ट्री खूब जमी है। लेकिन, स्टारडम मिलने के बाद वो उनके साथ फिर नजर नहीं आए। ऐसे में चलिए बताते हैं उनकी जुबानी जंग के बारे में…
दरअसल, हाल ही में रानी चटर्जी का एक वीडियो यूट्यूब पर शेयर किया गया है। उन्होंने एच न्यूज भोजपुरी से बात की। इसमें वो खेसारी के एक बयान को लेकर बात करते हुए नजर आ रही हैं। इसमें वो खेसारी के उस बयान पर बात कर रही हैं, जिसे एक्टर ने एक स्टेज शो के दौरान कहा था। भोजपुरी एक्टर ने कहा था, ‘मैं मुंबई आया तो हर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर। यहां तक कि रानी चटर्जी के बारे में नहीं बोलूंगा। वो मेरी बहुत अच्छी दोस्त हैं। जब मेरी पहली फिल्म आई थी तो उन्होंने सबसे कहा था कि इतना गंदा हीरो कहां से ले आए और आज वही रानी चटर्जी खेसारी से कहती हैं कि कोई अच्छी फिल्म की जाए।’ इस पर रानी चटर्जी ने अपना रिएक्शन दिया है।
रानी चटर्जी ने खेसारी को बताया ‘झूठा’
यूट्यूब पर शेयर किए गए वीडियो में रानी चटर्जी से पूछा गया कि उन्हें जब खेसारी के साथ काम करने के लिए पहली फिल्म ऑफर हुई थी तो एक्ट्रेस ने मना कर दिया था? इस पर भोजपुरी की क्वीन ने कहा, ‘मैं सच बताती हूं। नागिन फिल्म बन रही थी। मैं खेसारी को ना तो बतौर सिंगर जानती थी और ना ही एक्टर क्योंकि उन्होंने करियर शुरू ही किया था। ये बात 2012 की थी। राजकुमार पांडे बना रहे थे। इस दौरान डायरेक्टर ने मुझसे पूछा गया कि किसे रखा जाए। क्योंकि फिल्म में लीड एक्टर का रोल काफी कम था तो वो किसी नए हीरो को कास्ट करना चाहते थे। इसके लिए बंगाली एक्टर जीत से बात की लेकिन वहां बात नहीं बनी। फिर खेसारी पर चर्चा हुई। उन्होंने मुझे जानकारी दी। मैंने उनके बारे में नहीं पूछा बल्कि कहा कि जैसे आपको ठीक लगे आप कर लीजिए। अगर मैंने उस समय मना कर दिया होता कि किसी नए लड़के को मत लीजिए तो वो सच में मेरे साथ किसी नए लड़के को मेरे साथ कास्ट नहीं करते।’
‘मैंने मना किया होता तो काम नहीं मिलता’- रानी चटर्जी
रानी आगे बताती हैं, ‘मैं पहली बार खेसारी से सेट पर फिल्म का गाना ‘बड़ा बड़ाई करेलू’ की शूटिंग पर मिले थे। इसे शूट करने से पहले खेसारी इतना घबराए थे कि वो लगातार ये सोच कर परेशान थे कि उन्हें रानी और मोनालिसा के साथ अगले दिन शूट करना है। मैंने उनको बताया था समझाया था कि आप अच्छा कर लेंगे तो ये बात तो तय है कि अगर मैंने मना किया होता तो कभी मेरे साथ काम नहीं कर पाते। उन्होंने जो स्टेज पर कहा वो झूठ है।’
खेसारी बोले- ‘रानी तो बुढ़िया लगती हैं’
इसके साथ ही कि रानी चटर्जी ने अपने इंटरव्यू में खेसारी लाल से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया। उन्होंने बताया, ‘नागिन की शूटिंग के बाद एक प्रोड्यूसर ने बताया कि खेसारी लाल बोलते हैं कि क्योंकि नागिन की हिट के बाद खेसारी के पास कई फिल्में आ गई थीं। उनके करियर हिट फिल्म रही थी तो क्या होता कि जब एक जोड़ी हिट होती है तो साथ में बहुत फिल्में मिलेंगी। मेरे साथ क्या है कि मैंने किसी के साथ रेग्यूलर काम नहीं किया। लोग समझ जाते हैं कि कौन सी जोड़ी हिट है तो कोई फिल्म की बात चल रही थी। इस दौरान प्रोड्यूसर ने बताया था कि खेसारी बोलता है कि रानी चटर्जी बुढ़िया लगती है तो इस पर मैंने कहा था कि वो भी एक बार अपनी शक्ल देख लें। फिर उन्होंने उस प्रोड्यूसर के मुंह से ये बात सुना होगा। लेकिन, उन्होंने मंच से जो मेरे बारे में बोला है वो सरासर झूठ बोला है। मैंने निरहुआ, रवि किशन जैसे स्टार्स के साथ काम किया है। मैंने कभी किसी के साथ काम करने के लिए नहीं कहा है। मेरी हमेशा से ही सोलो फिल्में रही हैं। मैं खेसारी के साथ काम करने के लिए बोल ही नहीं सकती। वो बहुत बोलते हैं और ये जगजाहिर है कि खेसारी लाल कितना बोलते हैं।’
रानी चटर्जी संग दी है करियर की पहली सबसे बड़ी हिट फिल्म
आपको बता दें कि खेसारी लाल यादव ने भोजपुरी में अपने करियर की शुरुआत फिल्म ‘साजन चले ससुराल’ से की थी। इसके जरिए वो पहली बार एक्ट्रेस स्मृति सिन्हा के साथ नजर आए थे। इसमें दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। लेकिन, उनके करियर का टर्निंग प्वॉइंट फिल्म ‘नागिन’ को माना जाता है। इसमें वो रानी चटर्जी के साथ दिखे थे। फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी। इसके बाद खेसारी को ढेरों फिल्में मिली थीं और उन्होंने स्मृति सिन्हा के साथ अपनी पहली जोड़ी जमाई थी और ढेरों फिल्मों काम किया।