Badki Bahu Chotki Bahu OTT Released: भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी और रानी चटर्जी की जोड़ी पहली बार पर्दे पर साथ नजर आई। वो अपनी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को लेकर काफी दिनों से चर्चा में हैं। इसका पहले ही ट्रेलर सामने आ चुका है। इसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। ट्रेलर में देवरानी-जेठानी की खट्टी-मीठी नोकझोंक देखने को मिली थी और ये फैमिली ड्रामा मूवी है। भोजपुरी मूवी के लिए काफी एक्साइटेड थे। ऐसे में अब इसे ओटीटी पर स्ट्रीम कर दिया गया है तो चलिए बताते हैं काजल और रानी की जोड़ी को आप किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

काजल राघवानी और रानी चटर्जी की भोजपुरी फिल्म ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ को 25 मई को ओटीटी पर रिलीज कर दिया गया था। भोजपुरी फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म दंगल प्ले पर देख सकते हैं। इसकी जानकारी खुद रानी ने इंस्टाग्राम पर दी थी। उन्होंने लिखा था, ‘बड़की बहू छोटकी बहू कैसी लगी? इसके साथ ही एक्ट्रेस ने फिल्म से करवा चौथ का एक गाना भी शेयर किया था। आपको बता दें कि फिल्म में रानी और काजल के अलावा अंशुमन सिंह राजपूत, जय यादव, मनोज टाइगर, किरण यादव और प्रेम दुबे भी अहम भूमिका में हैं।

पहली बार काजल और रानी चटर्जी ने शेयर किया है स्क्रीन स्पेस

गौरतलब कि काजल राघवानी और रानी चटर्जी की जोड़ी पहली बार किसी फिल्म के जरिए पर्दे पर साथ में नजर आई है। ‘बड़की बहू छोटकी बहू’ में दोनों के बीच शानदार नोकझोंक, प्यार और इमोशन देखने के लिए मिला है। दोनों एक्ट्रेस भोजपुरी की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। ऐसे में उन्हें साथ में पर्दे पर देखना काफी दिलचस्प है। दोनों की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ की जा रही है।

इसके अलावा अगर रानी चटर्जी के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें तो इसमें ‘मेरा पति मेरा देवता है’, ‘नाचे दूल्हा गली-गली’, ‘परिवार के बाबू’ और ‘भाभी मां’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें रानी को लीड रोल में देखा जाएगा। फैंस को उनकी नई-नई फिल्मों की रिलीज का बेसब्री से इंतजार है। वहीं, काजल राघवानी की बात की जाए तो उनके पास भी भोजपुरी फिल्मों की भरमार है। इसमें ‘क्रांतिकारी बहू’, ‘मेरी सास पहले आप’ और ‘होलिका दहन’ जैसी फिल्में शामिल हैं।