भोजपुरी की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनका नाम निरहुआ दिनेश लाल यादव के साथ जुड़ता रहा है लेकिन, एक्ट्रेस ने अपने रिश्ते को केवल दोस्ती का ही नाम दिया है। ऐसे में फैंस उनकी शादी को लेकर काफी एक्साइटेड रहते हैं कि वो कब और किससे शादी करेंगी। इसी बीच उनकी एक फोटो सामने आई है, जिसमें उन्हें शादीशुदा महिला के गेटअप में देखा जा सकता है। इसमें भोजपुरी के फेमस विलेन देव सिंह के साथ नजर आ रही हैं। ऐसे में चलिए आपको बताते हैं कि आखिर मामला क्या है।
दरअसल, भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे ने अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग शुरू की है। वो इन दिनों अम्बेडकर नगर के पकड़ी भोजपुर में हैं। यहां पर वो अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मातृ देवो भवः’ की शूटिंग में बिजी हैं। यहां पर जोर-शोर से फिल्म की शूटिंग चल रही है। इसमें उनके साथ एक्टर और भोजपुरी के फेमस विलेन देव सिंह भी हैं। अब ऐसे में फिल्म के सेट से ही आम्रपाली दुबे की तस्वीरें सामने आई है। इसमें उन्हें साड़ी में शादीशुदा महिला के लिबास में देखा जा सकता है। फोटो में एक्ट्रेस में गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर लगाए देखा जा सकता है। इससे एक बात तो साफ जाहिर है कि वो इस फिल्म में एक शादीशुदा महिला का रोल प्ले कर रही हैं।

स्टारडम से काम नहीं चलने वाला- आम्रपाली दुबे
इस भोजपुरी फिल्म को लेकर आम्रपाली दुबे का कहना है, ‘हमने अभी तक ज्यादातर सिर्फ कमर्शियल फिल्में ही की हैं और अभी भी लगातार कमर्शियल फिल्मों के स्क्रिप्ट ही हमारे पास आ रहे हैं लेकिन हमें अब सिर्फ कमर्शियल ही नहीं बल्कि आर्ट एंड कल्चर और सोशल जस्टिस को ध्यान में रखकर फिल्में भी करनी चाहिए। हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित करने और सांस्कृतिक पुनरुत्थान के लिए भी जमीन से जुड़ी हुई कल्चरल फिल्में करने का भाव पैदा करना होगा। ‘मातृ देवो भवः’ की कुछ इसी तरह की स्क्रिप्ट है, जिस पर काम करने के बाद हमें आंतरिक शांति का बोध हो रहा है। हमें इस दिशा में और भी ऐसी फिल्मों पर काम करना होगा। हमने लगभग 150 फिल्में और टीवी धारावाहिक में कामयाब अभिनय करके देखा है, लेकिन अब सिर्फ स्टारडम से काम नहीं चलने वाला।’

आम्रपाली दुबे के साथ नजर आएंगे ये स्टार
इसके साथ ही भोजपुरी फिल्म ‘मातृ देवो भवः’ के स्टारकास्ट की बात की जाए तो कहा जा रहा है कि इसमें आम्रपाली दुबे के साथ कई और स्टार भी नजर आने वाले हैं। इसमें डॉक्टर महेश कुमार, अनूप अरोरा मनोज टाइगर, देव सिंह, बबलू खान, संजय पांडे, हीरा यादव, रंभा साहनी, स्वीटी सिंह राजपूत और बाल कलाकार के रूप में आरव वर्मा, सायेशा नाटेकर और अगस्त्य अहम रोल में नजर आने वाले हैं। फिल्म के निर्माता निर्देशक मछिंद्र चाटे हैं।
आपको बता दें कि इस फिल्म का निर्माण देवयानी मूवीज के बैनर तले किया जा रहा है। इसकी कहानी सभा वर्मा ने लिखी है। फिल्म के प्रोडक्शन का जिम्मा सागर शेलखे संभाल रहे हैं।