भोजपुरी में आज एक से बढ़कर एक एक्ट्रेस हैं। जहां अक्सर इंडस्ट्री की हीरोइनें अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से ट्रोल्स के निशाने पर रहती हैं। ऐसे में पिछले कुछ सालों में भोजपुरी अभिनेत्रियों ने अपनी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस पर खासा काम किया है। उनका स्टाइलिश अवतार फैंस को खूब लुभाते हैं। वहीं, जब इंडस्ट्री की स्टाइलिश और बेहद खूबसूरत अभिनेत्रियों का बात होती है तो इस लिस्ट में अक्षरा सिंह का नाम फर्स्ट पर आता है। ‘बिग बॉस ओटीटी’ से लौटने के बाद जो बदलाव उन्होंने किए वो कमाल के हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की है। इसमें उनका लुक देख फैंस क्रेजी हो गए हैं।

भोजपुरी की स्टाइलिश आइकन कही जाने वाली एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपने लेटेस्ट फोटोशूट को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि उन्होंने येलो कलर की ड्रेस पहनी है। उन्होंने अपने लुक को न्यूड मेकअप और खुले बालों के साथ कंप्लीट किया है। फोटोज को शेयर करने के साथ ही भोजपुरी अभिनेत्री ने लिखा है, ‘येलो कलर में प्यार की चमक।’ इस पर लोगों ने भी खूब रिएक्शन दिए हैं। फैंस अक्षरा का लेटेस्ट लुक देख फिदा हो गए हैं।

अगर अक्षरा की पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘सवेरे-सवेरे प्राण लेने का इरादा है?’ दूसरे ने लिखा, ‘अक्षरा आप तो हॉट लग रही हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘ख्वाबों की रानी।’ चौथे ने लिखा, ‘यार ये लड़की तो कार्तिक आर्यन के साथ मूवी डिजर्व करती है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।

‘मोहिनी’ में नजर आएंगी अक्षरा सिंह

बहरहाल, अगर अक्षरा सिंह के वर्कफ्रंट की बात की जाए तो उनकी पाइपलाइन में कई प्रोजेक्ट्स हैं। ऐसे में इन दिनों वो अपने नए म्यूजिक वीडियो ‘मोहिनी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसका हाल ही में टीजर रिलीज किया गया है। गाना 8 जुलाई को यूट्यूब पर रिलीज किया जाएगा। इसमें एक्ट्रेस ने अपनी सिंगिंग के जादू के साथ ही एक्टिव का भी जलवा बिखेरा है। बताया जा रहा है कि इसमें अक्षरा का ग्लैमरस अवतार देखने के लिए मिलने वाला है। टीजर देखने के बाद फैंस उनके गाने के लिए एक्साइटेड हो गए हैं।