भोजपुरी में पिछले काफी समय से देखने के लिए मिल रहा है कि हिंदी फिल्मों के टाइटल पर कई फिल्में बनी हैं, जिन्होंने भोजपुरिया दर्शकों के बीच अच्छा खासा परफॉर्म भी किया है। एक समय पर तो हिंदी गानों के भोजपुरी वर्जन का भी ट्रेंड शुरू हुआ था। इन सबके बीच अब 90 के दशक की सुपरहिट बॉलीवुड फिल्म ‘मोहरा’ के टाइटल पर भोजपुरी में भी एक फिल्म आ रही है, जिसमें पवन सिंह नजर आने वाले हैं। उनके साथ एक्ट्रेस क्वीन शालिनी यादव दिखेंगे। भोजपुरी पावरस्टार ने अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म के मुहूर्त का फोटो शेयर किया है, जिसमें वो एक्ट्रेस और डायरेक्टर के साथ नजर आए।
पवन सिंह और क्वीन शालिनी यादव की भोजपुरी फिल्म ‘मोहरा’ का निर्माण अरविन्द चौबे के होम प्रोडक्शन के तहत किया जा रहा है। इसके निर्देशन की कमान भी अरविन्द चौबे ने ही संभाली है। फिल्म का मुहूर्त बीत दिनों ही उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हुआ।
निर्माता के अनुसार फिल्म पूरी तरह से एक्शन पैक्ड होगी, जिसमें साउथ जोनर की फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज अभिनेता भी दिखाई देने वाले हैं। वहीं, पवन सिंह को लेकर कहा जा रहा है कि इसमें उनकी भूमिका रफ एंड टफ होने वाली है। बताया जा रहा है कि इसमें पवन सिंह और क्वीन शालिनी के अलावा कई भाषाओं का फिल्मों में काम कर चुकीं एक्ट्रेस ईशानी घोष भी दिखेंगी।
गौरतलब है कि फिल्म के लेखक धर्मेंद्र सिंह हैं जबकि संगीतकार गोविन्द ओझा, प्रियांशु सिंह, आकाश सरगम, डिओपी प्रकाश अन्ना, एक्शन एस मल्लेश व पी आर ओ सोनू निगम है।
पैन इंडिया से रिलीज होगी ‘मोहरा’
भोजपुरी फिल्म ‘मोहरा’ को लेकर निर्देशक अरविन्द चौबे का कहना है कि ‘मोहरा’ को सभी ने हिंदी में देखा था, लेकिन अब इसे भोजपुरी मे भी देख सकेंगे। पवन सिंह मेरे लिए हमेशा लकी साबित होते रहे हैं। उनके साथ मैंने दर्जनों फिल्मों में काम किया है, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही हैं। अंत में डायरेक्टर ने इस फिल्म की यूएसपी उसके टाइटल, कंटेंट और एक्शन को बताया है। उन्होंने यह भी कहा है की यह फिल्म इस वर्ष की सबसे मेगा बजट की फिल्म होगी। इसकी तैयारी हमारी टीम कई सालों से कर रही थी। खास बात ये है कि इसे पैन इंडिया से रिलीज किया जाएगा। मेकर का दावा है कि ठंडे पड़े भोजपुरी फिल्मी व्यवसाय मे ‘मोहरा’ इस बिजनेस में उछाल देगी।
बहरहाल, अगर भोजपुरी फिल्म ‘मोहरा’ की स्टारकास्ट के बारे में बात की जाए तो इसमें पवन सिंह के साथ ईशानी घोष, क्वीन शालिनी, रामसुजान सिंह, विकाश मेहता, संजय वर्मा, संजीव मिश्रा और अन्य कलाकार अहम रोल में होंगे।