मनोरंजन इंडस्ट्री से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने कास्टिंग डायरेक्टर और एक्ट्रेस आरती मित्तल को लड़कियों को देह व्यापार में धकेलने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। ये मामला शांत ही नहीं हुआ था कि अब भोजपुरी इंडस्ट्री की एक एक्ट्रेस को लेकर ऐसी ही खबर सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक मुंबई पुलिस ने एक हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। इस पूरे मामले में छापेमारी के बाद पुलिस ने एक एक्ट्रेस सुमन कुमारी को गिरफ्तार किया है। वहीं इस काले कारोबार में जबरन धकेली जा रही 3 मॉडल्स को पुलिस ने रेस्क्यू भी किया है। पुलिस के मुताबिक भोजपुरी एक्ट्रेस की पहचान सुमन कुमारी के रूप में हुई है और वो सेक्स रैकेट में दलाल के तौर पर काम कर रही थी।
एक्ट्रेस सुमन कुमारी पर लगे गंभीर आरोप
दरअसल पुलिस को मुंबई के गोरेगांव स्थित रॉयल पाम होटल में सेक्स रैकेट चलाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद बिना देरी किए इसके खिलाफ ऑपरेशन चलाया गया। इसके बाद पुलिस ने अपराधियों को फंसाने के लिए एक फर्जी ग्राहक को होटल भेजा। एक्ट्रेस का नाम भी यही था। इस हिसाब से वो इस जाल में फंस गई। उसने उस फेक कस्टमर के साथ डील की, जिसमें वह हर मॉडल के लिए 50 से 80 हजार रुपए की डिमांड करने लगी। वहीं, पुलिस ने मौके पर ही पैसे लेते हुए सुमन कुमारी को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही होटल से 3 मॉडल्स को रेस्क्यू भी किया गया।
कौन हैं सुमन कुमारी
पुलिस के मुताबिक 24 वर्षीय सुमन कुमारी एक भोजपुरी एक्ट्रेस हैं। अदाकारा ने ‘लैला मजनू’, ‘बाप नंबरी, बेटा दस नंबरी’ सहित कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया है। सुमन एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सिंगर भी हैं, उन्होंने हिंदी, पंजाबी और भोजपुरी समेत कई भाषाओं में गाने भी गाए हैं। हाईप्रोफाइल सेक्स रैकेट में दलाल की भूमिका निभाने वाली एक्ट्रेस सुमन ‘बूम’ ओटीटी चैनल पर भी काम कर चुकी हैं।
सुमन पर आरोप हैं कि वह कस्टमर्स को मॉडल सप्लाई करती हैं। ये मॉडल वो होती हैं जो कि फिल्मों में करियर बनाने के लिए मुंबई आई और स्ट्रगल कर रही थीं। उनको पैंसों की जरूरत थी। इसी कड़ी में वे सुमन कुमारी के झांसे में फंस गईं। फिलहाल, आगे की इनवेस्टिगेशन की जा रही है।
