Shilpi Raghwani Dance video viral: भोजपुरी सिनेमा जगत की यूट्यूब क्वीन कही जाने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Amrapali Dubey) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। साल 2014 में फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’ से भोजपुरी में करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस आम्रपाली ने बहुत ही कम समय में अच्छा खासा नाम कमा लिया है। उन्होंने एक से बढ़कर एक गाने हिट गाने और फिल्मों में काम किया है। इसी में उनके पॉपुलर गाने पर गोपालगंज की क्वीन और रील स्टार शिल्पी राघवानी (Shilpi Raghwani) ने बवाल डांस मूव्स दिखाए हैं, जिससे नजरें भी हटा पाना काफी मुश्किल है।
शिल्पी राघवानी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। आज वो म्यूजिक वर्ल्ड की जानी-पहचानी एक्ट्रेस बन चुकी हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत रील वीडियोज से की थी और आज भी वो गानों के साथ-साथ खूब रियल वीडियोज शेयर करती हैं,वो भी भोजपुरी गाने पर। ऐसे में अब उन्होंने अपने लेटेस्ट वीडियो में एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को उनके गाने ‘कटोरे कटोरे…’ पर जोरदार टक्कर दी है। उनके डांस मूव्स के आगे तो यूट्यूब के स्टेप्स भी फीके हैं। शिल्पी ने अपनी लचकती कमर से फैंस की धड़कनों को बढ़ा दिया है। उनके डांस के साथ-साथ एक्सप्रेशंस भी कमाल के हैं, जिससे नजर हटा पाना भी काफी मुश्किल हो रही है। इनके वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं।
लोग कर रहे ऐसे-ऐसे कमेंट्स
शिल्पी के वायरल वीडियो पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘आय हाय जिया करेजा।’ दूसरे ने लिखा, ‘खतरा जवानी बा हो।’ तीसरा तो उनका ये डांस देखकर इतना क्रेज ही हो गया कि उसने लिखा, ‘खेसारी भइया के नए गाने पर रील बनाओ।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘बवाल है।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। इनके वीडियो को 64 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं।
निरहुआ और आम्रपाली की है रोमांटिक केमिस्ट्री
आपको बता दें कि भोजपुरी गाना ‘कटोरे कटोरे’ (Bhojpuri Gaana Katore Katore) निरहुआ और आम्रपाली दुबे की फिल्म का है। दोनों स्टार्स ने साथ में फिल्म ‘सिपाही’ में काम किया है। इस मूवी में इस गाने को इन पर फिल्मया गया है, जिसमें इनके बीच बोल्ड और रोमांटिक केमिस्ट्री देखने के लिए मिली थी। भोजपुरी गाने के इस वीडियो दोनों के बीच किसिंग सीन भी है, जिसकी पहले खूब आलोचना हो चुकी है। इसकी वजह वल्गैरिटी थी।