भोजपुरी एक्ट्रेस सीमा सिंह (Seema Singh) किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। वो आज भले ही बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन आज भी उनके पुराने वीडियोज इंटरनेट पर खूब धमाल मचाते हैं। शादी के बाद से ही एक्ट्रेस ने पर्दे से दूरियां बना ली और प्रोड्यूसर बन गईं। फैंस जहां पर्दे पर उनके कमबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, इसी बीच उन्होंने अपनी जिंदगी का बड़ा फैसला किया है। उन्होंने राजनीति में एंट्री की है।

जी हां, आपने बिल्कुल सही सुना। सालों तक अपनी मदमस्त अदाओं से भोजुपरी फिल्मों के दर्शकों को रिझाने वाली सीमा सिंह ने अब राजनीति में एंट्री मारी है, जिसके बाद एक बात तो साफ हो गई है कि अब पर्दे पर नहीं दिखाई देने वाली हैं। सीमा सिंह ने नेता चिराग पासवान की राजनीतिक पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी (राम‌विलास) का हाथ थाम लिया है। एक्ट्रेस ने 71 नॉर्थ एवेन्यू नई दिल्ली में आयोजित हुए एक विशेष कार्यक्रम में इसकी सदस्यता ग्रहण की है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई।

सीमा सिंह ने शेयर की इंस्टाग्राम पोस्ट
सीमा सिंह ने इसकी फोटोज को भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। इसमें उन्हें अपने बिजनेसमैन पति सौरव के साथ पार्टी की सदस्यता ग्रहण करते हुए देखा जा सकता है। फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘कल मैं और मेरे पति बिजनेसमैन, समाजसेवी और युवा नेता सौरभ कुमार जी ने लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद जमुई आदरणीय चिराग पासवान जी के विजन डॉक्यूमेंट,एक नए बिहार का सपना “बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट” से प्रभावित होकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सदस्यता ग्रहण की…और मुझे गर्व है कि एक नए बिहार के आगाज में एक छोटा सा योगदान देने जा रही हूं…’।

सीमा सिंह ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा, ‘जिस तरह आप लोगों ने एक अभिनेत्री के रूप में मुझे अपार प्यार और स्नेह दिया है आशा उम्मीद करती हूं मेरी नई यात्रा में भी आप लोगों का प्यार और आशीर्वाद निरंतर मिलता रहेगा…’।

700 से ज्यादा फिल्मों में किया काम
उल्लेखनीय है कि सीमा सिंह भोजपुरी सिनेमा में ‘डांसिंग क्वीन’ और ‘आइटम क्वीन‌’ के तौर पर मशहूर रही हैं। लोग उनका डांस देखकर सिनेमाघरों में नाचने और सीटियां बजाने‌ के लिए मजबूर हो जाया करते थे। सीमा ने 700 से ज्यादा फिल्मों में अपनी आकर्षक मौजूदगी से लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई है। एक्ट्रेस के राजनीति में आने के फैसले से उनके चाहने वाले बेहद खुश हैं।

शादी के बाद से बनाई दूरियां
आपको बता दें कि सीमा सिंह ने पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय तक भोजपुरी फिल्मों में काम किया और अपनी अदाओं के दम पर इंडस्ट्री में राज किया। उनके चाहने वाले आज भी उनकी एक झलक पाने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। शादी के बाद से ही उन्होंने फिल्मों से दूरियां बना ली थी और ससुराल में पति, बच्चे और बाकी सदस्यों का ध्यान रखने में अपना सारा समय बिताती रही हैं। साथ इस दौरान उन्होंने कुछ फिल्मों को भी प्रोड्यूस किया।