Bhojpuri Actress Neha Bansal in Trouble: भोजपुरी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री नेहा बंसल इन दिनों मुसीबत में हैं। उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वह फूट-फूटकर रोते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में नेहा ने अपने पति पर मारपीट करने और उन्हें छोड़ने का आरोप लगाया है। साथ ही, पीएम मोदी से गुहार लगाई है कि मेरी मदद करो, वरना मेरे पास मरने के अलावा कोई और रास्ता नहीं बचेगा।
यह है नेहा का आरोप: भोजपुरी अभिनेत्री नेहा का आरोप है कि उन्होंने अमेरिकी नागरिकता रखने वाले एक शख्स से शादी की थी, जिसके लिए उन्होंने अपना सब कुछ बेच दिया। नेहा का कहना है कि शादी के 6 महीने बाद ही पति उसे परेशान करने लगा। साथ ही, वह कभी भी उसे अपने घर नहीं ले गया।
ऐसे धमकी देता है आरोपी: नेहा का आरोप है कि उसका पति कहता है, ‘‘मेरे पास अमेरिकी नागरिकता है। ऐसे में पीएम मोदी और भारतीय कानून मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता।’’ नेहा का आरोप है कि पति मेरे साथ मारपीट भी करता है और वह अब मुझे छोड़कर चला गया है।
National Hindi News, 13 October 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की हर खबर पढ़ने के लिए यहां करें क्लिक
वीडियो में नेहा ने कही यह बात: सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में नेहा ने कहा, ‘‘मेरी कोई मदद करो। 3 दिन से बिना खाए-पिए पुलिस के चक्कर काट रही हूं। मोदी जी, प्लीज मेरी मदद करो। मेरा पति अमेरिकन नागरिक है। उसने 6 महीने पहले मुझसे शादी की थी। मेरे मां-बाप नहीं हैं। मैंने सबकुछ बेचकर शादी की, लेकिन मेरे पति ने इन 6 महीने में अपनी जिम्मेदारी नहीं उठाई। आज मेरे घर में तोड़फोड़ कर भाग गया।’’
पीएम मोदी से की यह अपील: भोजपुरी अभिनेत्री ने कहा, ‘‘क्या मेरी गलती सिर्फ इतनी है कि मैं हिंदुस्तान में पैदा हुई? क्या हिंदुस्तान अमेरिका से डरता है? क्या हिंदुस्तान के कानून की कोई वैल्यू नहीं है? मेरा पति अमेरिका भाग रहा है। अगर वह भाग गया तो मेरे पास मरने के अलावा कोई रास्ता नहीं बचेगा। 4 दिन बाद मेरा पहला करवाचौथ है। मैं मोदी जी से अपील करती हूं कि वह मेरे पति को भागने से रोकें।’’