भोजपुरी एक्ट्रेस काजल राघवानी (Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) के अफेयर और विवाद की खबर किसी से छुपी नहीं है। दोनों ने ढेरों फिल्मों में काम किया है और इनकी कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आती है। लेकिन, इनके आपसी विवाद की वजह से सबकुछ खत्म हो गया था और दोनों अपनी राहें जुदा कर ली थी। इसके बाद वो साथ में फिर किसी मूवी में नहीं दिखे। ऐसे में अब इसी बीच उनकी एक पोस्ट वायरल हो रही है, जिसमें वो किसी को उठा-उठाकर पटकने की बात कर रही हैं। उन्होंने अपनी गुस्से में तस्वीर भी शेयर की है।
दरअसल, काजल राघवानी की एक पुरानी पोस्ट वायरल हो रही है, जिसे एक्ट्रेस ने पिछले महीने इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसमें उन्हें साड़ी में गुस्से में देखा जा सकता है। अपनी गुस्से वाली तस्वीरों को शेयर करने के साथ ही एक्ट्रेस ने लिखा, ‘जब हवा गलत बहती है तो मुझे महसूस होता है कि मैं उस हवा वाले को उठाके पटकूं। फोटो की तरह हाहाहाहाहा।’
इसी पोस्ट में एक्ट्रेस ने क्लियर करते हुए लिखा, ‘बस मजाक था। इसे गंभीरता से ना लें। बस मजाक के लिए था। मैं वैसी नहीं हूं।’ इस पर लोग खूब रिएक्शन दे रहे हैं।
खेसारी के साथ रहा था विवाद
आपको बता दें कि काजल राघवानी और खेसारी के बीच का विवाद जगजाहिर है। एक्टर उन पर धोखा देने तो एक्ट्रेस ने शादी की बात कही थी। इसके बाद खेसारी ने उनसे माफी भी मांगी थी और फिर उनके साथ वो फिल्मों में नहीं दिखे। हालांकि, इनके विवाद की वजह क्या था ये साफ नहीं हो पाया। मगर अक्सर चर्चा रही है कि एक्ट्रेस को किसी और एक्टर के साथ काम करने से रोका जाता था। हालांकि, इसमें कितनी सच्चाई ये एक्टर्स के अलावा कोई नहीं जानता है।
खेसारी के बर्थडे पर काजल ने किया था रोमांटिक पोस्ट
गौरतलब है कि विवादों के करीब दो साल के बाद खेसारी के जन्मदिन के मौके पर काजल ने एक रोमांटिक पोस्ट शेयर करके उन्हें जन्मदिन विश किया था, जिसके बाद इनके फिर से मिलने के कयास लगाए जाने लगे थे। हालांकि, एक साथ होने को लेकर दोनों की ओर से कोई रिएक्शन सामने नहीं आया है और ना ही किसी अपकमिंग फिल्म की घोषणा की है।