भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह अपनी खूबसूरती और दमदार अभिनय के लिए जानी जाती हैं। भोजपुरी के लगभग हर बड़े स्टार के साथ काम कर चुकीं अंजना सिंह ने सोचा नहीं था कि वो एक एक्ट्रेस बनेंगी लेकिन कुछ ऐसा हुआ कि कम उम्र में ही उन्होंने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा। यूट्यूब चैनल, ‘द बायोस्कॉप’ से बातचीत में अंजना सिंह ने बताया कि जब उन्हें उनके पहले प्रोजेक्ट के लिए साइन किया गया तो उन्होंने मिलने वाली सैलरी को अपने पिता से सैलरी से तुलना करके देखा और हां कह दिया।

उन्होंने बताया, ‘मुझे मुंबई बुलाया गया था एक हफ्ते के लिए, उस एक हफ्ते में मेरे जो लखनऊ के दोस्त थे उनसे मिलना हुआ। एक दोस्त ने बताया कि वो ऑडिशन में जा रही है, मैं भी उसी के साथ ऑडिशन के लिए चली गई। मेरे कुछ फोटोज थे पर्स में। भोजपुरी फिल्म का ऑडिशन था और मेरी दोस्त हीरोइन के ऑडिशन के लिए गई थी। मैं उसके साथ बस यूं ही चली गई थी। प्रोड्यूसर ने मेरे बारे में पूछा तो मैंने बताया कि मैं इवेंट होस्ट करती हूं, जी टीवी का इवेंट किया है। उन्होंने पूछा कि क्या आप प्रोडक्शन करेंगी?’

अंजना सिंह ने बताया कि उन्होंने हां कह दिया और यह भी पूछा कि पैसा क्या मिलेगा। उन्होंने आगे बताया, ‘मुझे काम का आइडिया कुछ नहीं था, बस कॉन्फिडेंस पूरा था। मैंने कहा हां करूंगी, पैसा कितना मिलेगा? उन्होंने कहा कि मैं पूरी फिल्म का 35 हज़ार दूंगा। मैंने सोचा कि 25 दिनों में 35 हज़ार, पापा को तो इतना ही मिलता था। मतलब मैं अपनी सैलरी को अपने फादर के सैलरी से तुलना कर रही थी कि पापा को तो महीने में इतना मिलता था, मुझे इतना मिल रहा है।’

 

अंजना सिंह ने बताया कि प्रोड्यूसर ने उनके फोटो के पीछे प्रोडक्शन मैनेजर लिख दिया लेकिन उन्हें प्रोडक्शन के बारे में कुछ नहीं पता था।अंजना सिंह ने बताया कि वो प्रोडक्शन से फिल्मों की दुनिया में आईं। उन्होंने 2012 में आई फिल्म ‘एक और फ़ौलाद’ से भोजपुरी फिल्मों की दुनिया में कदम रखा। उन्होंने कई भोजपुरी टीवी धारावाहिकों में भी काम किया। अंजना सिंह की कुछ सफल फ़िल्में हैं, लव और राजनीति, नागराज, सनकी दरोगा, मोकामा 0 किलोमीटर, दबंग आशिक आदि।