Anjana Singh Viral Video: भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह (Anjana Singh) इन दिनों अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में हैं। बीते दिन ही उनका बीच सड़क पर हंगामा करते हुए वीडियो सामने आया था। इसमें वो गाली-गलौच करते हुए भी दिखी थी। वो, जिसके साथ सड़क पर बवाल करते हुए दिखी थीं वो कोई और नहीं बल्कि एक फिल्म प्रोड्यसूर थे। मामले को लेकर बताया जा रहा था कि एक फिल्म की शूटिंग के लिए एक्ट्रेस बस्ती गई थी लेकिन, जब वो बताए गए होटल पहुंचीं तो उन्हें पता चला कि उनके लिए कोई रूम बुक ही नहीं था। इस विवाद को लेकर अब अंजना का भी रिएक्शन सामने आया है। चलिए बताते हैं…

दरअसल, सोशल मीडिया पर अंजना सिंह का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें भला बुरा कहने लगे। क्योंकि वीडियो में एक्ट्रेस प्रोडक्शन टीम के किसी व्यक्ति का कॉलर पकड़े हंगामा काटते दिखी थीं। वो गाली भी देखी थीं। ऐसे में अब उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक लंबी चौड़ी पोस्ट शेयर कर मामले की सच्चाई के बारे में बताया। इस स्टेटमेंट को भोजपुरी एक्टर मनोज टाइगर ने शेयर किया और उनका सपोर्ट किया है।

अंजना सिंह ने दी सफाई

अंजना सिंह की ओर से जारी किए गए स्टेटमेंट लिखा है, ‘मैं अंजना सिंह, पिछले एक दक से बतौर अभिनेत्री फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रही हूं। 30 अप्रैल, 2025 की रात तकरीबन एक बजे के आसपास जब उत्तर प्रदेश के शहर बस्ती में, मैं शूटिंग खत्म करके लौटी थी तो प्रोडक्शन ने मेरे लिए होटल बुक नहीं किया था, फोन पर पूछने पर प्रोडक्शन (अनुराग मिश्रा) ने होटल स्टाफ और मुझसे अभद्र भाषा में बात की। मेरी गाड़ी को रोका और मेरे स्टा के साथ मारपीट और अभद्रता शुरू कर दी। मेरे विरोध करने पर मुझे ना सिर्फ जान से मारने की धमकी दी गई बल्कि मेरे परिवार को भी नुकसान पहुंचाने की बात कही गई।’

बदनाम करने का किया दावा

अंजना सिंह ने आगे लिखा, ‘कुछ वोगों ने मेरा वीडियो बनाना शुरू कर दिया और मेरे मना क रने के बाद भी सोशल मीडिया पर मुझे बदनाम करने के इरादे से वायरल कर दिया। मैं सम्मानित प्रेस के प्रतिनिधियों से अपील करना चाहती हूं कि वायरल वीडियो में दिख रहा सच सिर्फ आधा है। मैं मीडिया के तमाम सदस्यों से विनती करती हूं कि बिना पूरे तथ्य सामने आए किसी भी तरह के वीडियो या फोटो प्रकाशित करने से बचें। मैं बहुत जल्द मीडिया के सामने प्रस्तुत होकर इस घटना का संपूर्ण सच बताऊंगी और आपके सवालों के खुले मंच पर जवाब भी दूंगी। मुझ अपनी सीमाओं और जिम्मेदारियों का पूरा एहसास है।’

अंजना सिंह के सपोर्ट में उतरे मनोज टाइगर

वहीं, अंजना सिंह की इस पोस्ट को मनोज टाइगर ने शेयर किया है। इसे साझा करने के साथ ही उन्होंने भोजपुरी अभिनेत्री का सपोर्ट किया है। उन्होंने लिखा, ‘अंजना सिंह को बहुत अच्छे से जानता हूं, वो बहुत सुलझी हुई इंसान है अगर उसका पारा इतना चढ़ गया तो बात बर्दाश्त के लायक नहीं रहा होगा, वरना उसे इतनी समझ तो है कि वो एक बहुत बड़ी सेलिब्रिटी है और उसे अपनी गरिमा की फिक्र भी है बावजूद उसके उसे अगर इस कदर उतरना पड़ा तो उसे मजबूर किया गया होगा…।’

सड़क पर घंटों चला था हाई वोल्टेज ड्रामा

गौरतलब है कि अंजना सिंह फिल्म निर्माता रजनीश मिश्रा की अपकमिंग फिल्म में काम करने के सिलसिले में बस्ती आई थीं। यहां उनके और उनकी टीम के रुकने की व्यवस्था करने के लिए अपने रजनीश ने अपने सहयोगी को सौंपी थी। वहां पर पहले सब कुछ नॉर्मल था। लेकिन जैसे ही अंजना होटल पहुचीं और रिसेप्शन पर उन्होंने अपने कमरे के बारे में पूछा तो उन्हें पता चला कि उनके नाम का कोई कमरा बुक ही नहीं है। इसके बाद क्या था अभिनेत्री तिलमिला उठीं और बीच सड़क पर हंगामा कर दिया।

‘तुम्हें 20 घंटे पिटवाती’, भोजपुरी एक्ट्रेस अंजना सिंह ने बीच सड़क पर किया हंगामा, वीडियो हुआ वायरल | Bhojpuri Adda